उत्तराखंड के देहरादून में भारी बारिश का कहर, 3 लोगों की मौत

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 29 अगस्त 2022 (10:02 IST)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है, यहां तेज बारिश ने अपना कहर ढाहते हुए 3 लोगों को सदा के लिए गहरी नींद में सुला दिया है। रविवार रात से तेज बारिश में रजपुरा क्षेत्र काठ बंगला बस्ती में एक पुराना आवास गिर गया, जिसमें 2 महिलाओं समेत एक बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद जिलाधिकारी समेत आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है।

राजपुरा क्षेत्र के काठ बंगला बस्ती के लिए सोमवार की सुबह बुरी खबर लेकर आई है, क्योंकि तेज बारिश के बहाव में एक मकान की छत गिरने से उसके मलबे में 3 लोगों के दबने की सूचना आई। सूचना पर देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका स्वयं घटनास्थल पर रवाना हो गईं और उन्होंने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।

देहरादून के काठ बंगला बस्ती में दिनेश अपने परिवार के साथ रहता है, रविवार रात उसकी बहन, पत्नी और बच्चे हंसते-खेलते सोए थे। लगातार मूसलधार बारिश हो रही थी, पहाड़ों से मलबा नीचे आ रहा था, जिसके चलते पानी की निकासी अवरुद्ध हो गई और जगह-जगह जल भराव हो गया।

इसी के चलते काठ बंगला में दिनेश का पुराना मकान बना हुआ था और वह बारिश को झेल नही पाया। कमरें में सोए दिनेश की पत्नी, बहन और बच्चा दब गए। रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे 22 वर्षीय संगीता, 28 वर्ष लक्ष्मी और 10 दिन के मासूम को बाहर निकाला।

लेकिन जब तक इन तीनों के ऊपर से मलबा हटा, तब तक इनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अपनों को खोने के गम में परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

15000 रुपए खाते में डालेगी मोदी सरकार, कैबिनेट के बड़े फैसले, जानिए क्या है ELI स्कीम और किसे मिलेगा फायदा

सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी

बुरारी मौतें: 7 साल बाद चूंडावत परिवार के बारे में अब भी लोगों में है जिज्ञासा

कौन हैं महाराष्ट्र भाजपा के नए अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, क्या होंगी उनके लिए चुनौतियां

नारायण मूर्ति से उलट इंफोसिस, कंपनी कर्मचारियों को भेज रही है 9.15 घंटे से ज्यादा काम करने पर हेल्थ अलर्ट

सभी देखें

नवीनतम

मोहन यादव की रणनीतिक जीत, खंडेलवाल निर्विरोध निर्वाचित, गुटबाजी वालों को झटका

Donald Trump vs Elon Musk News : सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत छठे दिन भी जारी

बुरारी मौतें: 7 साल बाद चूंडावत परिवार के बारे में अब भी लोगों में है जिज्ञासा

NEET UG 2025 : छात्रों की दोबारा परीक्षा लेने पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने लगाई रोक, एक्जाम के दौरान बिजली हो गई थी गुल

अगला लेख