Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Manipur: इंफाल घाटी में भारी बारिश व बाढ़ से 3 लोगों की मौत, हजारों प्रभावित

हमें फॉलो करें Manipur: इंफाल घाटी में भारी बारिश व बाढ़ से 3 लोगों की मौत, हजारों प्रभावित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 30 मई 2024 (12:07 IST)
Heavy rain in Imphal valley : मणिपुर की इंफाल घाटी (Imphal valley) में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ (flood) से 3 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सेनापति जिले के थोंगलांग रोड पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। वहीं 83 वर्षीय एक महिला उफनती सेनापति नदी में डूब गई।

 
इंफाल नदी के उफान पर होने से कई इलाकों में पानी भरा : उन्होंने बताया कि इंफाल में बुधवार को 75 वर्षीय एक व्यक्ति बारिश के दौरान बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इंफाल नदी के उफान पर होने से कई इलाकों में पानी भर गया है और इंफाल घाटी में सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है जिसकी वजह से लोगों को पास के सामुदायिक भवनों में शरण लेनी पड़ी है।
 
इंफाल नदी का तट टूटने से सैकड़ों घर जलमग्न : उन्होंने बताया कि नम्बुल नदी के उफान पर होने के कारण इंफाल पश्चिम जिले के कम से कम 86 इलाकों में बाढ़ आने की सूचना है जिनमें खुमान लम्पक, नगरम, सागोलबंद, उरीपोक, केसामथोंग और पाओना इलाके शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण इंफाल पूर्वी जिले के केरांग, खाबम और लैरीएंगबाम लेईकाई क्षेत्रों के पास इंफाल नदी का तट टूट गया है और पानी कई क्षेत्रों में घुस गया है जिससे सैकड़ों घर जलमग्न हो गए हैं।

 
एनडीआरएफ कर्मी  सहायता प्रदान करने में लगे : एक अधिकारी ने कहा कि इंफाल पूर्वी जिले के हेंगांग और खुरई विधानसभा क्षेत्रों के कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि कई इलाकों में नदी के तटबंध टूटने के कारण अनेक लोग और पशु प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार के अधिकारी, सुरक्षा और एनडीआरएफ कर्मी और स्थानीय स्वयंसेवकों सहित सभी संबंधित अधिकारी प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। फंसे हुए लोगों को नावों से सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol-Diesel Prices: तेल कंपनियों ने जारी किए ताजा भाव, जानें आपके शहर में क्या हैं कीमतें