Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पंजाब में ISI के 4 आतंकी गिरफ्तार, CM अमरिंदर ने दिए हाईअलर्ट के आदेश

हमें फॉलो करें पंजाब में ISI के 4 आतंकी गिरफ्तार, CM अमरिंदर ने दिए हाईअलर्ट के आदेश
, बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (20:32 IST)
अमृतसर। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर बड़ी आतंकी साजिश नाकाम कर दी। आतंकियों ने 8 अगस्त को आईईडी टिफिन बम से आयल टैंकर को उड़ाने की साजिश रची थी। इस बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए हैं।

खबरों के अनुसार, गिरफ्तार आतंकियों की पहचान रूबल सिंह, विकी भट्टी, मलकीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। राहुल को मंगलवार को अंबाला से गिरफ्तार किया गया था, जबकि बाकी तीनों को अजनाला में उनके गांवों से बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। चारों आतंकियों ने 8 अगस्त को अजनाला में आयल टैंकर उड़ाने की कोशिश की थी।

पुलिस के अनुसार इस आतंकी मॉड्यूल के पीछे पाकिस्तान में बैठा प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख लखबीर सिंह रोडे और कासिम का हाथ है। पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से सीमा पार हथियारों और हेरोइन की खेप भिजवाने की फिराक में रहता है।
webdunia

इसके लिए पाकिस्तान ड्रोन की मदद लेता है। भारत ने कई बार पाकिस्तानी ड्रोन को मार भी गिराया है। इन 4 आतंकियों की गिरफ्तारी से पहले 8 अगस्त को अमृतसर के गांव दल्लेके से टिफिन बम के साथ-साथ 5 हथगोले बरामद किए गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैं 'उनको' ना अब्बाजान कहता हूं ना भाई जान, वे तो BJP के चाचू जान हैं...