बागेश्वर। उत्तराखंड में फिर हादसा हुआ है। यहां ट्रैकिंग पर गए 4 पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि 2 लापता बताए जा रहे हैं। बीते दिनों उत्तराखंड में हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। कफनी ग्लेशियर में ट्रैकिंग के लिए गए 20 पर्यटक लापता बताए जा रहे हैं। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है।
अधिकारी के अनुसार उनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। साथ ही द्वाली में भी 34 पर्यटक फंसे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम देर रात ही पर्यटकों की मदद के लिए रवाना हो गई थी।
उत्तराखंड में सितंबर, अक्टूबर व नवंबर का महीना पर्यटन का सीजन है। इस सीजन में बड़ी तादाद में पर्यटक पहाड़ों का रुख करते हैं। बागेश्वर जिले में 3 स्थानों सुंदरढूंगा, कफनी और पिंडारी ग्लेशियर में पर्यटक ट्रैकिंग के लिए जाते हैं, जो 15 सितंबर से 15 नवंबर तक कराई जाती है।