कृषि आशीर्वाद योजना : दिवाली से पहले 24 लाख किसानों के खाते में 400 करोड़

Webdunia
बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (22:56 IST)
गिरिडीह। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के करीब 24 लाख 53 हजार किसानों के बीच मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत दूसरे किश्त की 400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे उनके खाते में दिए जाने की शुरुआत बुधवार को गिरिडीह से की।
 
मुख्यमंत्री ने यहां एक जनसभा में किसानों के खातों में दूसरी किश्त का धन डालने का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 48 घंटे के भीतर सबके खाते में राशि चली जाएगी। गिरिडीह जिले के एक लाख 80 हजार किसानों को आज इस योजना की द्वितीय किश्त प्राप्त हुई।
 
मुख्यमंत्री ने गिरिडीह जिले के लिए 300 करोड़ 99 लाख 93 हजार 343 रुपए की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और परिसंपत्तियों का वितरण भी किया।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से ही कृषि प्रधान देश भारत में पश्चिमी औद्योगिकीकरण को थोप दिया गया। किसानों की सुध किसी ने नहीं ली। किसान आत्महत्या को मजबूर हुए।
 
उन्होंने कहा कि किसानों की क्रय शक्ति को बढ़ाने और उनकी आय को दोगुना करने के लिए 2014 के बाद केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की गई, जिसके तहत देशभर के किसानों को अगले 10 वर्ष तक कृषि कार्य हेतु प्रति वर्ष छह हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।
 
दास ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना से प्रभावित होकर और किसानों को दोगुना फायदा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने भी मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत आज आपको द्वितीय किश्त की 25 प्रतिशत राशि दी जा रही है। आने वाले दिनों में तीसरी किश्त भी आपको प्राप्त होगी।
 
उन्होंने बताया कि सरकार ने झारखंड के 35 लाख किसानों के खातों में तीन हजार करोड़ रुपए देने का लक्ष्य तय किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने और उनकी क्रय शक्ति बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। किसानों को योजना के तहत मिली राशि उन्हें कृषि संसाधन जुटाने में सहायक होगी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा 50 करोड़ की राशि भ्रष्टाचार की बलि न चढ़ जाए

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति के अकाउंट में कितनी है संपत्ति?

अगला लेख