Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 3 March 2025
webdunia

पंजाब में 400 नए मोहल्ला क्लीनिक खुले, अरविंद केजरीवाल ने कहा- एक और गारंटी हुई पूरी...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Arvind kejriwal
, शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 (18:46 IST)
अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं दिल्ली के उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 400 नए 'आम आदमी' क्लीनिक की शुरुआत की और इसे 'केजरीवाल की एक और गारंटी' को पूरा किया जाना बताया। इन 400 नए क्लीनिक के साथ ही पंजाब में ‘आम आदमी’ क्लीनिक की कुल संख्या बढ़कर 500 हो गई है।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया केजरीवाल ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि पंजाब में महज 10 महीने में आप सरकार ने 500 मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा, मुझे यह कहते हुए खुशी है कि भगवंत मान ने केजरीवाल की एक और गारंटी पूरी कर दी है।

वह 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी द्वारा लोगों से किए गए वादों का जिक्र कर रहे थे।केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में 500 मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं तथा आने वाले समय में और ऐसे क्लीनिक खोले जाएंगे। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह और आप सांसद राघव चड्ढा भी इस मौके पर मौजूद थे।

केजरीवाल ने कहा कि पार्टी की सभी ‘गारंटी’ को पूरा किया जाएगा और उन्होंने पंजाब के लोगों से धैर्य रखने का आह्वान किया। उन्होंने पिछली सरकारों पर व्यवस्था को ‘नष्ट कर देने’ को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मान सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और वह भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी।

मान सरकार की तारीफ करते हुए आप प्रमुख ने कहा कि महज 10 महीने में 26000 सरकारी नौकरियां दी गई हैं, जो ‘बड़ी बात’ है। उन्होंने कहा कि अनुबंधित कर्मचारियों की नौकरी पक्की की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मोर्चे पर मान सरकार 36 सरकारी विद्यालय के प्राचार्यों को प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेज रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब भी दिल्ली की तर्ज पर घर पर सरकारी सेवाओं की आपूर्ति शुरू करने जा रहा है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुखबिर अत्यधिक जोखिम उठाते हैं, प्रोत्साहन के लिए सरकार को पुरस्कार देना चाहिए : अदालत