Dharma Sangrah

केरल में Corona के 41 हजार 668 मामले, 106 मरीजों की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (22:41 IST)
तिरुवनंतपुरम/अमरावती। केरल में पिछले एक दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 41,668 नए मामले सामने आए और इसी दौरान आंध्र प्रदेश में संक्रमण की दर 30 प्रतिशत दर्ज की गई। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को 41,668 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 55,29,566 हो गए।
 
राज्य में अभी कोविड के 2,23,548 मरीज उपचाराधीन हैं। केरल के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए राहत की बात यह है कि उपचाराधीन मरीजों में से केवल तीन प्रतिशत ही अस्पताल में भर्ती हैं। शुक्रवार को केरल में महामारी से 106 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इनमें से 33 की मौत पिछले कुछ दिन में हुई थी और 73 को केंद्र और उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों के आधार पर अपील प्राप्त होने के बाद, कोविड से हुई मौत दर्ज किया गया।
ALSO READ: दिल्ली में कोरोना से 38 लोगों की मौत, जनवरी में अब तक 434 की जान गई
इस बीच आंध्र प्रदेश में संक्रमण की दैनिक दर 30 प्रतिशत दर्ज की गई और 13,212 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 64,136 हो गए। राज्य में महामारी से 5 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 14,532 पर पहुंच गई।
 
ओमिक्रोन के 54 मामले : केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप के 54 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, केरल में अभी तक ओमीक्रोन के 761 मामले आए हैं। ओमिक्रोन के 54 नए मरीजों में एक मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला है और यूएई से केरल आया था।
ALSO READ: कर्नाटक में 48000 से ज्यादा Corona केस, वीकेंड कर्फ्यू हटाया
शुक्रवार को संक्रमित हुए लोगों में से 35 कम खतरा वाले देशों से हैं, जबकि सात ज्यादा खतरे वाले देशों से हैं। एक मरीज दूसरे राज्य से आया है जबकि 11 लोग अन्य मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। विभाग ने कहा कि इनमें से 8 तिरुवनंतपुरम जिले से हैं। वहीं एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कन्नूर से 6-6, कोल्लम और कोट्टायम से 5-5, अल्पुझा से 4, कोझिकोड से 3, पलक्क्ड़ से दो जबकि वायनाड और कासारगोड से 1-1 मामले आए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

SIR में नाम रहेगा या कट जाएगा? जानिए MP के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी संजीव झा से

क्‍या फिर पलटेगा मौसम, चक्रवाती तूफान का खतरा, इन राज्‍यों में IMD का अलर्ट

Tejas crash : तेजस विमान क्रैश के बाद भी चलता रहा दुबई एयर शो, अमेरिकी पायलट दुखी होकर कही यह बात

सियासत में सिनेमा की तरह सुनहरी सफलता हासिल नहीं कर पाए धर्मेंद्र

कश्मीर में भयानक सर्दी, श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात, माइनस 3.2 डिग्री रहा पारा

सभी देखें

नवीनतम

एक पैसे की बेईमानी की हो तो हर सजा मंजूर.. केजरीवाल ने ऐसा क्‍यों और कहां कहा?

पूरे देश में भाजपा की नींव हिला दूंगी, CM ममता बनर्जी की चेतावनी

नक्सली मुठभेड़ में शहीद आशीष शर्मा का भाई बनेगा सब इंस्पेक्टर, कैबिनेट की मंजूरी, परिजन को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता

आरक्षण को लेकर ब्राह्मण बेटियों पर आपत्तिजनक बयान देने वाले IAS संतोष वर्मा का मुंह काला करने पर 51 हजार के इनाम का एलान, ब्राह्मण संगठनों ने जताया विरोध

नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक में 10 एजेंडों पर मुहर, कब शुरू होगा विधानसभा सत्र?

अगला लेख