Kerala : निपाह वायरस के 42 नमूनों की जांच में वायरस के लक्षण नहीं पाए गए

Webdunia
रविवार, 17 सितम्बर 2023 (17:20 IST)
Kerala Nipah virus : केरल में रविवार को निपाह वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया तथा संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 42 व्यक्तियों के नमूने की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
 
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार की सुबह से बात करते हुए इन व्यक्तियों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने की घोषणा की। मंत्री ने बताया कि और भी नमूनों के जांच नतीजे की प्रतीक्षा है, जो दिन के वक्त उपलब्ध हो सकते हैं।
 
संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आने के बाद सतर्कता और सावधानी कितने समय तक बरतनी होगी, इससे जुड़े सवाल पर मंत्री ने कहा कि वायरस का रोगोद्भवन काल (इन्क्यूबेशन पीरियड) 21 दिनों का होता है और इसलिये "अंतिम पुष्ट मामला आने से दोगुनी अवधि यानि 42 दिन तक सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
 
मंत्री ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिये पुलिस की मदद ली जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि हम उनके मोबाइल टावर लोकेशन का पता लगाने के लिये पुलिस की मदद लेंगे। यह केवल संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में रही कमियों को दूर करने के लिए किया जा रहा है।
 
मंत्री ने कहा कि इस बीच केंद्रीय टीम 2018 में जिस क्षेत्र में निपाह का प्रकोप फैला था, उस इलाके का सर्वेक्षण करेगी और वहां किसी भी पारिस्थितिक परिवर्तन का पता लगाएगी। इसके अलावा पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की टीम भी जिले में फील्ड सर्वेक्षण कर रही हैं।
 
जॉर्ज ने कहा कि वायरस का जीनोम अनुक्रमण भी किया जा रहा है। चमगादड़ सर्वेक्षण भी चल रहा है। पिछले साल और इस साल की शुरुआत में भी चमगादड़ सर्वेक्षण किया गया था।
 
मंत्री ने बताया कि एक केंद्रीय चमगादड़ निगरानी दल भी यहां मौजूद है, जो उनके नमूने इकट्ठा कर रही है। उन्होंने बताया कि निपाह वायरस से संक्रमित मरीजों की हालत स्थिर है और कृत्रिम जीवनरक्षक प्रणाली पर रखे गए नौ वर्षीय लड़के की हालत में भी सुधार दिख रहा है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री

Sambhal Violence : सपा का 15 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा संभल, पार्टी हाईकमान को सौंपेगा हिंसा की रिपोर्ट

Maharashtra : गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 9 यात्रियों की मौत, 25 अन्‍य घायल

LIVE: बांग्लादेश में हिन्दू आध्यात्मिक नेता की रिहाई की मांग को लेकर इस्कॉन ने प्रदर्शन किया

अगला लेख