Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार में अनियंत्रित ट्रक और ऑटोरिक्शा में भीषण भिड़ंत, 5 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिहार में अनियंत्रित ट्रक और ऑटोरिक्शा में भीषण भिड़ंत, 5 की मौत
, सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (12:42 IST)
कटिहार। बिहार के कटिहार जिला के पोठिया पुलिस चौकी अंतर्गत समेली खैरा बहियार के समीप सोमवार सुबह राजकीय राजमार्ग संख्या 77 से गुजर रहे एक अनियंत्रित ट्रक और ऑटोरिक्शा में टक्कर हो गई। इस घटना में ऑटोरिक्शा में सवार 5 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए।
कटिहार सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोडकर फरार हो गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
 
सभी घायलों को इलाज के लिए समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। ऑटोरिक्शा में सवार लोग भंगहा फलका के रहने वाले बताए जाते हैं और एक बैंड पार्टी के सदस्य थे और पड़ोसी जिला पूर्णिया में एक बारात में शामिल होकर कुर्सेला जा रहे थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: पतंजलि की कोरोनिल को मिला WHO का अप्रूवल? जानिए सच