Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी के सोनभद्र में घर में घुसा ट्रक, छात्रा की मृत्यु

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uttar Pradesh news
, गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (12:04 IST)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर एक दिल दहला देने वाले हादसे में एक ट्रक अनिंयत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक मकान में घुस गया। इस दर्दनाक हादसे में एक छात्रा की मृत्यु हो गई।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थिति पटवध गांव मे मध्यरात्रि के करीब एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने बनारसी सुनार के घर में घुस गया। हादसे में एक लड़की की मौत हो गई तथा घर के कई लोग घायल हुए।
 
उन्होंने बताया कि मृतक संजना सोनी कक्षा 12 की छात्रा थी तथा अपने बुआ के यहां पटवध में रहकर पढ़ाई कर रही थी। रात्रि में बरामदे में सोई हुई थी जो ट्रक के चपेट में आ गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना के खिलाफ हर्ड इम्युनिटी की ओर अग्रसर देश की राजधानी