श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले 2-3 माह में कश्मीर में लोगों को 50 हजार सरकारी नौकरियां मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है। यहां विकास के रास्ते खुल रहे हैं। हमारे लिए हर
कश्मीरी की जान की कीमत है। कोई नागरिक घायल नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि राज्य में हालात पूरी तरह सामान्य है। फोन, इंटरनेट से अफवाह फैलती है। यह आतंकियों के हथियार है। कुपवाड़ा हंदवाड़ा में मोबाइल सेवा जल्द ही शुरू होगी। स्थिति के हिसाब से इंटरनेट खोलते रहेंगे।
उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी पॉलिटिकल जुवेनाइल की तरह बिहेव किया। राहुल गांधी ने कश्मीर को लेकर अपनी स्थिति कभी साफ नहीं की।