मेरठ में कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर फटने से 7 लोगों की मौत, एक दर्जन घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (19:26 IST)
मेरठ। दौराला थाना इलाके में स्थित जनशक्ति कोल्ड स्टोरेज में शुक्रवार को बॉयलर फटने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग अस्पताल में उपचाराधीन हैं। कोल्ड स्टोरेज की पूरी छत उड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मलबे में अभी कम से कम 13 और मजदूर दबे हुए बताए गए हैं। इस कोल्ड स्टोरेज में सभी मजदूर जम्मू परिक्षेत्र के बताए गए हैं। इसी बीच गैस रिसाव होने से बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। कोल्ड स्टोरेज बसपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में रालोद नेता चंद्रवीर से संबद्ध बताया जा रहा है। बसपा के पूर्व विधायक/रालोद नेता चंद्रवीर सिंह का दौराला में कोल्ड स्टोर है।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे कोल्ड स्टोर में बॉयलर फट गया। बॉयलर फटने से कोल्ड स्टोरेज की इमारत ढह गई और वहां कार्यरत लोग मलबे में दब गए। इसी बीच गैस का रिसाव होकर पूरे कोल्ड स्टोर में फैल गया। गैस रिसाव के चलते वहां मौजूद लोग बेहोश हो गए।

दुर्घटना के बाद जानकारी लगते ही आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया लेकिन गैस रिसाव से उन्हें पीछे हटना पड़ा। पुलिस के आलाधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौके पर पहुंच गए।

एंबुलेंस लगभग एक दर्जन घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने में जुटी है। घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल है। पुलिस के मुताबिक 2 लोगों की हालत गंभीर है, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

STF के हत्थे चढ़े 2 जालसाज, CM का निजी सचिव बताकर करते थे कॉल स्पूफिंग

सलमान खान के घर से 1 किलोमीटर दूर मिली गोलीबारी करने वाले की बाइक, पढ़िए कहां तक पहुंची पुलिस की जांच

मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार, कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट

SP ने बदायूं सीट पर फिर बदला उम्मीदवार, अब शिवपाल के बेटे आदित्य यादव लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव से दूर रहेंगे मनोज जरांगे, मराठा सदस्य को लेकर दिया यह बयान

पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ राजपूत समुदाय में बढ़ा आक्रोश, 19 अप्रैल तक का अल्टीमेटम

दीपिका पादुकोण के ब्रांड 82°E ने की Reliance Retail के TIRA संग साझेदारी

Lok Sabha Election : बठिंडा लोकसभा सीट को लेकर हरसिमरत कौर ने दिया यह बयान...

200 करोड़ रुपए की संपत्ति दान कर पत्नी सहित भिक्षु बने गुजरात के बिजनेसमैन

Lok Sabha Elections : जयराम रमेश का दावा, पूर्वोत्तर में लोग भाजपा को करेंगे खारिज

अगला लेख