कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस

Webdunia
मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (10:02 IST)
जयपुर। जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी में कोविड प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जयपुर नेशनल युनिवर्सिटी के अध्यक्ष चांसलर डॉ. संदीप बख्शी ने विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान का भी आयोजन किया गया।
 
समारोह में जेएनयू के अध्यक्ष बख्शी ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को याद किया एवं राष्ट्र की प्रगति में बाधक सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध लड़ने की बात कही। साथ ही समारोह में उपस्थित सभी लोगों से राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को बरकरार रखने का आह्वान किया।
 
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम सभी वैश्विक महामारी कोविड से लड़ रहे हैं एवं सभी समुदाय के लोग मजबूती से एक साथ खड़े हैं, जो कि सराहनीय है। इसके साथ ही उन्होंने जेएनयू में कार्यरत चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा की। 
 
उन्होंने समाज में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल की केस स्टडी का जिक्र करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आहवान किया। उन्होंने जेएनयू जयपुर की विकास या़त्रा, उदेश्य एवं भावी योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ. बक्शी ने मेडिकल कॉलेज की त्रैमासिक पत्रिका ‘दर्पण‘ एवं ‘फ्रीडम फ्रेगनेंसेज‘ आजादी के शहीदों को समर्पित पुस्तक का विमोचन किया गया। उन्होने कहा कि देश व सेना के प्रति सम्मान के रूप में जल्द ही कैंपस में मिग 27 एयर क्रॉफ्ट को स्थापित किया जाएगा।
 
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में देश भक्ति गीतों एवं कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। समारोह में फेकल्टी सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश

अगला लेख