Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

असम में समाप्त होंगे स्कूली शिक्षकों के 8,000 खाली पद, जानिए क्यों

हमें फॉलो करें असम में समाप्त होंगे स्कूली शिक्षकों के 8,000 खाली पद, जानिए क्यों
, मंगलवार, 8 नवंबर 2022 (18:15 IST)
गुवाहाटी। असम सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत स्कूली शिक्षकों के 8,000 खाली पदों को समाप्त करेगी, क्योंकि सर्वशिक्षा अभियान के तहत पहले ही बड़ी संख्या में संविदा शिक्षक काम कर रहे हैं। राज्य सरकार ने 2020 में निम्न प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सर्वशिक्षा अभियान के तहत काम कर रहे 11,206 संविदा शिक्षकों को नियमित वेतनमान और अन्य लाभ की पेशकश की थी। 
 
शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा कि राज्य सरकार ने 2020 में निम्न प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सर्वशिक्षा अभियान के तहत काम कर रहे 11,206 संविदा शिक्षकों को नियमित वेतनमान और अन्य लाभ की पेशकश की थी। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार पद सृजित कर सकती है।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मॉस्को में जयशंकर बोले, भारत-रूस संबंध असाधारण रूप से दृढ़ व समय की कसौटी पर खरे उतरे