Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी से मिलेंगे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए 8 विधायक

हमें फॉलो करें PM मोदी से मिलेंगे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए 8 विधायक
, रविवार, 18 सितम्बर 2022 (19:10 IST)
पणजी। गोवा में इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के 8 विधायक सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तथा भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सदानंद तनावडे की अगुवाई में विधायक सोमवार सुबह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।
 
उन्होंने बताया कि 6 विधायक आज रात को विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे जबकि विधायक माइकल लोबो और दिगंबर कामत बाद में राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे। ये दोनों अभी राज्य से बाहर हैं।
 
इससे पहले, बुधवार को विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिक्वेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित करने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।
 
भाजपा के सूत्रों के अनुसार, इस समूह के दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करने की संभावना है।
 
भाजपा इस साल हुए गोवा विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में सत्ता में फिर लौटी थी। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में उसके पास 20 विधायक थे, जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या हालिया दल-बदल के बाद 11 से घटकर तीन रह गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS वायरल कांड : पुलिस का बयान- छात्रा ने बस खुद के वीडियो बॉयफ्रेंड को भेजे, किसी और के नहीं, प्रबंधन ने आत्महत्या के प्रयास को बताया अफवाह