इस तरह घेरकर मारा सिमी के 8 आतंकवादियों को

Webdunia
सोमवार, 31 अक्टूबर 2016 (18:40 IST)
एक सिपाही की हत्या कर भोपाल सेंट्रल जेल से 30 अक्टूबर दिवाली की रात को करीब 2 बजे फरार हुए प्रतिबंधित संगठन SIMI के सभी 8 आतंकी भोपाल के बाहर एक गांव में पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त दल ने मार गिराया। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के नाम हैं- अमजद, जाकिर हुसैन सिद्दीक, मोहम्मद सालिक, मुजीब शेख, मेहबूब गुड्डू, मोहम्मद खालिद अहमद, अकील और माजिद। फरार होने के तुरंत बाद प्रदेश सरकार ने प्रत्येक फरार SIMI आतंकी की गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर दिया था।
राज्य सरकार ने भी आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया और सभी बस स्टेशन,रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी की गई। खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर फरार होने के नौ घंटे बाद सभी आठ सिमी आतंकियों को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस और आतंकियों के बीच जेल से करीब 15 किलोमीटर दूर एक ग्रामीण इलाके में यह मुठभेड़ हुई है।


इसे जरूर पढ़ें: 
इस तरह जेल से फरार हुए थे सिमी के 8 आतंकवादी 
भोपाल सेंट्रल जेल से भागे 8 आतंकवादियों को पुलिस ने घेरकर मार गिराया
 
बताया जाता है कि फरार हुए आतंकवादियों को खोजने के लिए सघन अभियान छेडा गया था। इसमें आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) और जिला पुलिस बल के जांबाज अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए थे। इस दस्ते में भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच और एसटीएफ के 11 जांबाजों शामिल थे। इस दस्ते में कुल 30 जवान औ डॉग्स थे । जानकारी के अनुसार, जेल से फरार होने के बाद आतंकी गुनगा थाना क्षेत्र में खेजड़ा गांव में एक पहाड़ी पर छिपे हुए थे। पुलिस को इस बारे में ग्रामीणों से अहम सूचनाएं मिली थीं। कुछ ग्रामिणों ने उन्हें एक नदी में अपने हाथ मुंह धोते हुए देखा था।
 
इस सूचना के आधार पर इस पर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और खेचड़ा के पास एक पहाड़ी पर आतंकवादियों को घेर लिया गया। आतंकवादियों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पुलिस ने आतंकवादियों से सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन आतंकवादियों के पास हथियार भी थे। जवाब में पुलिस ने भी ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिसमें आठों आतंकवादी ढेर हो गए। पुलिस की इस कार्रवाई की सभी ओर प्रशंसा की जा रही है।  
देखें वीडियो- 
आईजी योगेश चौधरी ने कहा कि आठों आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया था। आतंकियों ने सरेंडर करने के बजाए पुलिस पर फायरिंग कर दी। आईजी ने बताया कि जवाबी फायरिंग में सभी आठ आतंकी मारे गए हैं। हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो सका है कि आतंकियों को हथियार कहां से उपलब्ध हुए।

आतंकवादियों के पास से कुछ ड्रायफुड, कपड़े और छोटी-सी पिस्टल के रूप में हथियार मिले हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि इनकी कोई मदद कर रहा था। 
 
गौरतलतब है कि जानकारी के अनुसार, रात दो से तीन बजे जेल के बी ब्लॉक में बंद सिमी के आठ आतंकियों ने बैरक तोड़ने के बाद हेड कांस्टेबल रमाशंकर की हत्या कर दी। इसके बाद जेल में ओढ़ने के काम आने वाली चादर की मदद से आतंकी दीवार फांदकर फरार हो गए थे। बताया जा रहा है कि इंदौर से गृह मंत्रालय को एक खुफिया रिपोर्ट भी मिली थी, जिसमें जेल ब्रेक की आशंक जताई गई थी। इस खुफिया रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसके चलते सिमी के आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आसानी से जेल से फरार हो गए।


हो सकती है महदेले की छुट्टी :  राज्य मंत्रिमंडल मे 75 वर्ष की बाध्यता से बची महिला जेलमंत्री कुसुम महदले फिर मुश्किल मे है। भोपाल जिला जेल से सिमी के खूंखार आतंकियों के फरार होने का मामला उन्हें भारी पड़ सकता है। इसमें सुरक्षा के नजरिए से वे नाकाम साबित हुई है। सूत्रों  की माने तो प्रदेश के गृह विभाग ने पूर्व मे कई बार जेल महकमे को जेलों की सुरक्षा के प्रति आगाह किया है लेकिन जेल विभाग ने इसे गंभीरता से नही लिया। अब जेल ब्रेक की इस घटना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेहद गंभीरता से लेकर पूरी रिपोर्ट तलब की है और जेल मंत्री महदले को बुलाया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रकरण में कुसुम महदेले की छुट्टी तक हो सकती है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

Maharashtra CM : कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम, BJP के वरिष्ठ नेता ने कर दिया खुलासा

Waqf Bill : वक्फ की कितनी संपत्तियों पर है कब्जा, संसदीय समिति ने राज्यों से मांगा ब्योरा, सच्चर कमेटी का दिया हवाला

Sambhal Violence : संभल हिंसा की जांच शुरू, न्यायिक आयोग की टीम ने किया जामा मस्जिद का दौरा

जनसंख्या गिरावट से मोहन भागवत चिंतित, बताया कैसे नष्‍ट होता है समाज?

सभी देखें

नवीनतम

मोदी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का ब्रेक?

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की प्रेशर पॉलिटिक्स असल वजह

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी, फेंगल के गुजरने के बाद कैसा है दक्षिण भारत में मौसम?

LIVE: महामाया फ्लायओवर से आगे बढ़े किसान, नोएडा से दिल्ली की ओर कूच

साइबर ठगों का कारनामा, महिला को डिजिटल अरेस्ट कर उतरवाए कपड़े, 1.78 लाख भी ठगे

अगला लेख