dipawali

Jammu Kashmir: इस साल 89 आतंकवादी मारे गए, 200 से ज्यादा अभी भी सक्रिय

Webdunia
शनिवार, 31 जुलाई 2021 (21:30 IST)
प्रमुख बिंदु
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने इस साल अभी तक 7 पाकिस्तानी नागरिकों सहित कुल 89 आतंकवादियों को मार गिराया है जबकि केंद्र शासित प्रदेश में अभी भी 200 से ज्यादा आतंकवादी सक्रिय हैं। सेना और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ALSO READ: UP : धमकीभरा पत्र- आतंकियों को रिहा करो नहीं तो उड़ा देंगे हनुमान मंदिर
 
कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि इन 89 आतंकवादियों में से 7 विदेशी आतंकवादी (या पाकिस्तानी) थे। यह (संख्या) पिछले साल के मुकाबले कम है, लेकिन इस साल ज्यादा संख्या में उनके शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। वे सेना की 15वीं कोर के जनरल अफसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय और दक्षिण कश्मीर में तैनात विक्टर फोर्स के जनरल अफसर कमांडिंग मेजर जनरल राशिम बाली के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

ALSO READ: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आईईडी को किया निष्क्रिय, आतंकियों की तलाश जारी
 
जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकवादियों की संख्या के बारे में सवाल करने पर लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में करीब 200 से 225 आतंकवादी मौजूद होंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि इस साल अभी तक सीमा पार से घुसपैठ की कोई कोशिश सफल नहीं हुई है। लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय ने कहा कि घुसपैठ की 1-2 कोशिशों की सूचना थी। हमने अभियान चलाया है जिसका लक्ष्य उनका पता लगाना और उन्हें (आतंकवादियों को) मार गिराने का है। लेकिन जमीनी स्तर से मिली सूचना के अनुसार घाटी में 15वीं कोर के जोन में घुसपैठ की कोई कोशिश सफल नहीं हुई है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में शोकबाबा सुमलार-अरागाम इलाके में अभियान चलाकर पिछले सप्ताह 3 आतंकवादियों को मारे जाने के संबंध में सेना के अधिकारी ने बताया कि 3 आतंकवादियों में से 2 वैध वीजा लेकर 2017-18 में पाकिस्तान से भारत आए थे।

ALSO READ: तालिबान की मदद के लिए हजारों आतंकी भेज रहा पाकिस्तान
 
उन्होंने कहा कि यह, यहां के युवकों को वहां (पाकिस्तान) लेजाकर प्रशिक्षण देने और आतंकवादी के रूप में वापस भेजने का तरीका है। कम से कम 40 युवक शिक्षा के नाम पर वैध वीजा लेकर पाकिस्तान गए हैं, लेकिन वे सभी आतंकवादी बनकर लौटे हैं। जनरल अफसर कमांडिंग ने कहा कि वहां से लौटने वाले युवकों का 'उचित स्वागत' किया जाएगा, लेकिन जो हथियार लेकर लौट रहे हैं उन्हें नहीं बख्शा जाएगा।
 
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि वैध वीजा लेकर पंजाब में वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जाने वाले 40 युवकों में से 27 हथियार लेकर लौटे हैं और उन सभी को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। उन्होंने कहा कि बाकी अभी सीमा पार ही हैं, उनमें से कुछ ही अपने परिवार के संपर्क में हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maithili Thakur : क्या सियासत की अग्नि परीक्षा में सफल हो पाएंगी मैथिली ठाकुर, अलीनगर की सीट कितनी आसान, क्या कहता है समीकरण

पाकिस्तान की 'बहादुर' सेना ने तालिबान के सामने किया सरेंडर, घंटों सड़कों पर घूमते रहे अफगानी टैंक

EV, बैटरी सब्सिडी से क्यों चिढ़ा चीन, भारत की WTO में की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

शिवराज के घर धान की बोरी लेकर अचानक पहुंचे जीतू पटवारी, भावांतर का विरोध, जमकर नारेबाजी

गाजा में फिर भड़केगा युद्ध, Hamas ने लौटाए किसी और के शव, डोनाल्ड ट्रंप के Gaza Peace Plan की उड़ाई धज्जियां, Israel ने खाई खात्मे की कसम

सभी देखें

नवीनतम

बिहार चुनाव में PM मोदी के साथ 40 नेता करेंगे प्रचार, BJP की लिस्ट में किसका है नाम

पंजाब में CBI का बड़ा एक्शन, DIG हरचरण भुल्लर गिरफ्तार, जानें क्‍या है मामला?

Premanand ji maharaj news: प्रेमानंद महाराज को किडनी की कौनसी बीमारी है, जानिए लक्षण और इलाज

Bihar Elections 2025 : सत्ता में आते ही 100 सबसे भ्रष्ट नेताओं, नौकरशाहों पर गिरेगी गाज, जानिए किसने कही यह बात

बिहार चुनाव में CM डॉ. मोहन यादव की रैली, कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार लगाएगी जीत की हैट्रिक

अगला लेख