Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से 90 लोगों की मौत...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uttar Pradesh
, रविवार, 10 फ़रवरी 2019 (00:08 IST)
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। टीवी समाचार चैनल के मुताबिक सहारनपुर में 46, रूड़की में 26, मेरठ में 18 और कुशीनगर में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। सहारनपुर के जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक 46 पोस्टमॉर्टम हो चुके हैं, इनमें से 36 मौतें स्पष्ट रूप से डॉक्टरों के अनुसार अवैध शराब के पीने से हुई हैं। अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है।
 
मौतों के बाद जागा प्रशासन : मामला गंभीर होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और बांदा में अवैध शराब की बिक्री के मामले में पुलिस ने बीती रात जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। सहारनपुर में कम से कम 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 25 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 400 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई। जब तक यह पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता तब तक कार्रवाई जारी रहेगी।
 
उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मुताबिक गुरुवार शाम झबरेड़ा क्षेत्र में स्थित बालूपुर गांव में एक मृतक की तेरहवीं में अवैध शराब परोसी गई जिसके बाद लोगों की तबीयत खराब हो गई। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी, 2 आबकारी निरीक्षक, 2 आबकारी सिपाही और 3 पुलिस उपनिरीक्षकों और 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।
 
योगी ने पीड़ितों के परिजनों को 2 लाख देने का किया ऐलान : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और अस्पताल में भर्ती लोगों के लिए 50,000 रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया था। उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। रावत ने हरिद्वार जिला प्रशासन को अस्पताल में भर्ती लोगों को हरसंभव चिकित्सा सुविधाएं देने का आदेश दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तृणमूल विधायक की गोली मारकर हत्या, बीजेपी पर लगाया आरोप