Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तृणमूल विधायक की गोली मारकर हत्या, बीजेपी पर लगाया आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Satyajit Biswas
, शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (23:47 IST)
कुशनगर। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक की कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। विधायक का नाम सत्यजीत बिस्वास है। घटना नादिया जिले की है। हत्या के बाद तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट करके बीजेपी को जिम्मेदार बताया है।
 
पुलिस के अनुसार यह वारदात तब हुई, जब बिस्वास हंसखाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत फूलबारी में सरस्वती पूजा कार्यक्रम में थे। पुलिस ने बताया कि कृशनगर विधानसभा से विधायक बिस्वास को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
तृणमूल कांग्रेस ने विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या का आरोप बीजेपी पर लगाया है। टीएमसी ने कहा है कि जिन्होंने उन्हें मारा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस चौंकाने वाली मौत के लिए बीजेपी जिम्मेदार है। कुछ गद्दार हैं जिन्होंने उन्हें मार दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इनेलो से रिश्ता तोड़ बसपा ने एलएसपी से जोड़ा नाता