Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BSE Odisha 10th Result 2023 : ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित, 96.4 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

हमें फॉलो करें BSE Odisha 10th Result 2023 : ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित, 96.4 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
, गुरुवार, 18 मई 2023 (16:53 IST)
BSE Odisha 10th Result 2023 : ओडिशा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ने गुरुवार को कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें 96.4 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष छात्रों के पास होने का प्रतिशत पिछले वर्ष के 90.55 प्रतिशत से अधिक है।

ओडिशा की स्कूल तथा जन शिक्षा मंत्री प्रमिला मल्लिक ने बीएसई अध्यक्ष रामाशीष हाजरा की उपस्थिति में कटक में बीएसई कार्यालय में परीक्षा परिणाम जारी किए। इस वर्ष 97.05 प्रतिशत लड़कियों ने तथा 95.75 प्रतिशत लड़कों ने दसवीं की परीक्षा पास की और इस हिसाब से लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों के मुकाबले अधिक रहा।

मल्लिक ने बताया कि कुल उत्तीर्ण छात्रों में 4,158 छात्रों को ‘ए1’, 29,838 को ‘ए2’, 77,567 को ‘बी1’ और 11,8750 छात्रों को ‘बी2’ ग्रेड मिले।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कम से कम 19,04 लड़कों ने 90 प्रतिशत और अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि 2,254 लड़कियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.36 है जबकि अनुसूचित जाति की लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.08 रहा।

अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.75 वहीं लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.66 रहा। मंत्री ने बताया कि 3,222 स्कूलों का परिणाम सौ फीसदी रहा वहीं कटक तथा जगदीशपुर जिलों में उत्तीर्ण प्रतिशत राज्य में सर्वाधिक 97.99 तथा आदिवासी बहुल मलकानगिरि जिले में सबसे कम 92.68 प्रतिशत रहा।

बीएसई ने कहा कि छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं तथा एसएमएस के जरिए भी परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CM शिवराज के विश्वस्त मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को फिर मिला 6 महीने का एक्सटेंशन