Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Delhi : प्रसिद्ध हाट बाजार में भीषण आग, कई स्टॉल जलकर खाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें A fierce fire in the famous Haat Bazaar of Delhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 1 मई 2025 (01:13 IST)
Delhi Fire News : राष्ट्रीय राजधानी के प्रसिद्ध दिल्ली हाट बाजार में बुधवार रात भीषण आग लग गई, जिसमें कई स्टॉल जलकर खाक हो गए। आग में कई स्टॉल जलकर खाक हो गए। घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिखा और आग की लपटें आकाश की ओर उठती नजर आईं। आग ने इस लोकप्रिय कला एवं शिल्प बाजार के कई स्टॉल को अपनी चपेट में ले लिया। पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
 
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, हमें रात आठ बजकर 55 मिनट पर दिल्ली हाट बाजार में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर 13 दमकल वाहन भेजे गए।
आग में कई स्टॉल जलकर खाक हो गए। घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिखा और आग की लपटें आकाश की ओर उठती नजर आईं। आग ने इस लोकप्रिय कला एवं शिल्प बाजार के कई स्टॉल को अपनी चपेट में ले लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
दिल्ली सरकार में कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, दिल्ली हाट में लगी आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा, दमकल विभाग और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं। मैं स्वयं दिल्ली हाट पहुंच रहा हूं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डर से सहमे पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ, बोले- संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है...