Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए महिलाओं के अश्लील वीडियो, आरोपी गिरफ्तार, CM सिद्धारमैया बोले- करेंगे कड़ी कार्रवाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें A man arrested in Bengaluru for posting objectionable videos of women

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बेंगलुरु , गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (23:58 IST)
Bengaluru crime News : सोशल मीडिया पर महिलाओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के आरोप में 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु के केआर पुरम से होटल प्रबंधन की पढ़ाई कर चुका है। एक छात्रा की शिकायत के बाद सिंह को गिरफ्तार किया था। छात्रा ने आरोप लगाया था कि अनुचित तरीके से और सहमति के बिना रिकॉर्ड किया गया उसका एक वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार ऐसे कृत्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। सिद्धरमैया ने कहा कि उन्हें इस घटना से गहरा दुख हुआ है।
 
पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार ऐसे कृत्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु के केआर पुरम से होटल प्रबंधन की पढ़ाई कर चुका है।
बनशंकरी पुलिस ने एक छात्रा की शिकायत के बाद सिंह को गिरफ्तार किया था। छात्रा ने आरोप लगाया था कि अनुचित तरीके से और सहमति के बिना रिकॉर्ड किया गया उसका एक वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया गया था। पुलिस ने बताया कि बाद में यह वीडियो वायरल हो गया, जिसके कारण लड़की को अन्य लोग परेशान करने लगे। पुलिस उपायुक्त लोकेश जगलासर ने कहा कि आरोपी फिलहाल बेरोजगार है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें इससे गहरा दुख हुआ है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं और हमारी सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है। अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। हम ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। उन्होंने समाज से आत्मचिंतन करने का आह्वान किया।
सिद्धारमैया ने कहा कि अगर महिलाएं बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से नहीं घूम सकतीं, तो हमें सोचना चाहिए कि समाज किस दिशा में जा रहा है। उन्होंने कहा, ऐसे कृत्य न केवल अपराध हैं, बल्कि उन मूल्यों के साथ भी विश्वासघात के समान हैं जिन्हें हम एक समाज के रूप में मानते हैं।
सिद्धारमैया ने राज्य की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, हम आपके साथ हैं। आपकी सुरक्षा और सम्मान हमारी प्राथमिकता है। ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगे। उन्होंने लोगों से ऐसे किसी भी वीडियो या अकाउंट की सूचना साइबर अपराध प्रकोष्ठ को देने का आग्रह किया। सिद्धारमैया ने कहा, आइए हम मिलकर एक ऐसा कर्नाटक बनाएं, जहां हर महिला सुरक्षित, सम्मानित और स्वतंत्र महसूस करे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अचानक ठेले वाले के पास पहुंचे CM मोहन यादव, खरीदे फल, किया डिजिटल पेमेंट