Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, यात्रियों में मची अफरातफरी, आरोपी गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Accused arrested for pelting stones on Vande Bharat train

संदीप श्रीवास्तव

, बुधवार, 9 जुलाई 2025 (23:14 IST)
Stone pelting case on Vande Bharat train : श्रीराम नगरी अयोध्या से दिल्ली आनंद विहार जाने वाली ट्रेन अयोध्या आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने वाले अभियुक्त मोहम्मद आमिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके विरुद्ध थाने में कई गंभीर आरोप दर्ज हैं। आरोपी के ऊपर इनाम भी था। इससे यात्रियों में दहशत सी हो गई थी कि ये क्या हो गया। जिसकी तत्काल शिकायत रेलवे के इंटरनेट मीडिया एकाउंट एक्स पर दर्ज कराई गई थी।

आपको बता दें कि विगत 28 जून को अयोध्या आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी C-11 पथराव किया गया था, जिससे ट्रेन के शीशे टूट गए थे, साथ ही उस बोगी के यात्रियों में अफरातफरी मच गई थी, छोटे बच्चे चिल्लाने लगे थे।
ALSO READ: UP : कथावाचक कांड के बाद दांदरपुर गांव में बवाल, पुलिस की गाड़ियों पर पथराव
यह ट्रेन अयोध्या से छूटते हुए लखनऊ से छूट कर आनंद विहार की ओर जा रही थी कि अचानक आलमबाग वेस्ट कैबिन से गुजरते हुए एक बड़ा सा पत्थर ट्रेन की बोगी C-11  के खिड़की के शीशे पर जोर से लगा, जिससे ट्रेन के शीशे टूट गए और उसमें सवार यात्रियों मे अफरातफरी मच गई। इससे यात्रियों में दहशत सी हो गई थी कि ये क्या हो गया। जिसकी तत्काल शिकायत रेलवे के इंटरनेट मीडिया एकाउंट एक्स पर दर्ज कराई गई।
ALSO READ: झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर पथराव, दहशत में यात्री
घटना की सूचना मिलते ही RPF एक्टिव होते ही घटना की जांच में जुट गई और ट्रेन पर पथराव करने वाले अभियुक्त मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त कानपुर अनवरगंज थाने का वांछित अपराधी है। अभियुक्त के ऊपर 2500 रुपए का इनाम भी घोषित था। अभियुक्त ने ट्रेन पर पथराव करने का अपराध भी स्वीकार कर लिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तहव्वुर राणा के खिलाफ NIA ने ठोका पहला चार्ज, 13 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत