पंपोर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एक ने किया सरेंडर

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (14:20 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पंपोर में रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबल एक आतंकी को हथियार डालने के लिए मजबूर कर चुके हैं। एक को मौत के घाट उतारा जा चुका है, जबकि एक अन्य को भी आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर करने की कोशिशें समाचार भिजवाए जाने तक जारी थीं। हालांकि कल जब मुठभेड़ शुरू हुई थी तो दो नागरिक जख्मी हो गए थे, जिनमें से एक ने आज तड़के दम तोड़ दिया।
ALSO READ: PhD होल्डर आतंकवादी, हिज्बुल मुजाहिदीन के नए सरगना का संबंध भोपाल से भी
 
अधिकारियों के मुताबिक अभी मकान में एक आतंकी मौजूद है। सुरक्षाबल उसे भी आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं। फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। इस फायरिंग में घायल हुए दो स्थानीय नागरिकों में से शुक्रवार सुबह एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय आबिद मीर पुत्र अब्दुल हमीद मीर निवासी मीज के तौर पर हुई है।
 
पुलिस ने बताया कि मकान में मौजूद तीन आतंकियों में शामिल एक स्थानीय आतंकी ने आत्मसमर्पण किया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक उसकी पहचान जाहिर नहीं की है।

मुठभेड़ गुरुवार को उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने पंपोर के पास मीज गांव में तलाशी अभियान चलाया हुआ था। पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों ने सेना की 50-आरआर व सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर मीज में छिपे आतंकियों को पकड़ने का एक अभियान चलाया था।
 
 
गुरुवार शाम छह बजे के करीब जब जवानों ने गांव में दाखिल होने का प्रयास किया तो आतंकियों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने उसी समय अपना ठिकाना छोड़ भागने का प्रयास करते हुए जवानों पर गोली चला दी।

जवानों ने इस फायरिंग से खुद को बचाया, लेकिन वहां गली में खड़े दो नागरिक जख्मी हो गए। घायलों की पहचान आबिद नबी और किफायत अहमद के रूप में हुई है। दोनों को सुरक्षाबलों ने उसी समय तुरंत नजदीक अस्पताल भर्ती कराया था। (फ़ाइल चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

आवारा कुत्तों से बचने के लिए इमारत की तीसरी मंजिल तक दौड़ी गाय, क्रेन की मदद से नीचे उताया

विदेश मंत्री डार ने बताया, भारत से किस तरह की वार्ता चाहता है पाकिस्तान?

LIVE : विजय शाह की याचिका पर सुनवाई सोमवार तक टली, FIR मामले में नहीं मिली राहत

नैनीताल चिड़ियाघर में जैव सुरक्षा, निगरानी प्रणाली मजबूत की गई

अगला लेख