जब भिखारी को नहलाया गया तो निकला करोड़पति

Webdunia
शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 (14:28 IST)
रायबरेली। जिले की लालगंज तहसील में एक भिखारी के करोड़पति होने का खुलासा हुआ है। बताया जाता है कि यह भिखारी गली गली खाने की खोज में भटकता था और मानसिक रूप से संतुलन खो बैठा था। जब इस व्यक्ति को नहला धुलाकर खाना खिलाया गया और उसके थैले (बैग) की जांच की गई तो सारी सच्चाई सामने आ गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति तमिलनाडु का रहने वाला है और ट्रेन में जहर देने की घटना का शिकार होने के बाद भटकता हुआ रायबरेली के लालगंज पहुंच गया था। 
 
कहते हैं कि किस्मत कब किसको रंक से राजा बना दे और कब किसे राजा से रंक बना दे, कोई नहीं कह सकता। ऐसा ही मामला रायबरेली के लालगंज में तब देखने को मिला जहां भिखारी के वेश में घूम रहे एक बुजुर्ग को नहलाया, धुलाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वह भिखारी नहीं बल्कि करोड़पति कारोबारी है। 
 
जब उसके परिजनों को सूचना मिली तो वे उसे अपने साथ हवाई जहाज से तमिलनाडु ले गए। यह मामला लालगंज के स्वामी सूर्य प्रबोध परमहंस इंटर कॉलेज, आनंग के पास का है, जहां कॉलेज के संस्थापक स्वामी भास्कर स्वरूप जी महाराज ने बताया कि 13 दिसंबर को भिखारी के वेश में एक वृद्ध भटकता हुआ उनके विद्यालय आया था और भूखा होने का इशारा करने लगा। 
 
उसका संकेत समझ उसे मिठाई आदि खाने को दी गई। उसके कुछ सामान्य होने पर उसके बाल कटवाए गए और नहलाया गया। बाद में कपड़ों से मिले कागजात की पड़ताल की गई तो लोगों के होश उड़ गए। बाद में, उसके पास उसी के नाम की एक करोड़ 6 लाख 92 हजार के फिक्स डिपॉजिट की रसीद मिली। एक 5 इंच लंबी तिजोरी की चाबी भी मिली। 
 
साथ ही उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मुथैया नादर पुत्र सोलोमन नादर, पता 240 बी नार्थ थेरु, थिदेयूर पुकुली, तिरुनेलवेली तमिलनाडु, 627152 के रूप में हुई। उसके पास मिले कागजों में उसके घर का फोन नंबर भी था। सूचना देने पर उसके परिवारजन उसे हवाई जहाज से अपने साथ घर ले गए। 
 
परिजनों ने बताया कि जुलाई में एक ट्रेन यात्रा के दौरान वह भटक गए थे। तब से उनकी खोज की जा रही थी और आशंका जताई गई कि वह ट्रेनों में होने वाली जहरखुरानी की घटना का शिकार हो गए थे। स्वामी जी की मदद के लिए पूरे परिवार ने उनका आभार जताया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

कुल्लू में बड़ा हादसा, मणिकर्ण में गाड़ियों पर गिरा पेड़, 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने IAS आनंद बर्द्धन

अमित शाह का लालू यादव पर तंज, गायों का चारा भी खा लिया

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सपा नेता तारिक खान को जान से मारने की धमकी

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कटक में पटरी से उतरी कामाख्‍या एक्सप्रेस

अगला लेख