Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुंबई में स्कूल को मिली बम की धमकी, जांच में निकली अफवाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई में स्कूल को मिली बम की धमकी, जांच में निकली अफवाह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , सोमवार, 27 जनवरी 2025 (18:38 IST)
Mumbai Maharashtra News : मुंबई के पश्चिमी उपनगर में स्थित एक निजी स्कूल एवं जूनियर कॉलेज को सोमवार को ई-मेल के जरिए परिसर में बम रखा होने की धमकी मिली, लेकिन बाद में यह एक अफवाह निकली। एक अधिकारी ने बताया कि कांदिवली के एक स्कूल के प्रशासन को एक ई-मेल प्राप्त हुआ जिसे भेजने वाले ने खुद के अफजल गिरोह से जुड़े होने का दावा करते हुए कहा कि परिसर में बम रखा है।
 
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने बम निरोधक दस्तों और खोजी कुत्तों की मदद से कांदिवली एजुकेशन सोसाइटी (केईएस) स्कूल और जूनियर कॉलेज में गहन तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और बाद में ई-मेल को एक अफवाह करार दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि 23 जनवरी को जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र के एक स्कूल में भी ऐसी ही घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि स्कूल को भी इसी तरह का एक ई-मेल मिला था जिसे भेजने वाले ने दावा किया था कि अफजल गिरोह के सदस्यों ने स्कूल परिसर में विस्फोटक लगा रखे हैं। उन्होंने बताया कि यह धमकी भी अफवाह निकली।(भाषा)
Edited by : Chean Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rakhi Birla : राखी बिड़लान की प्रोफाइल, मंगोलपुरी से लगाई हैट्रिक, अब मादीपुर का मैदान AAP डिप्टी स्पीकर के लिए कितना मुश्किल