अदालत में संजय सिंह बोले- मैं गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी के खिलाफ बयान नहीं दूंगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (23:03 IST)
Sanjay Singh News : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को गोवा की एक अदालत को भरोसा दिलाया कि वह गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत द्वारा दायर मानहानि मामले की अगली सुनवाई तक उनके खिलाफ कोई बयान नहीं देंगे। भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय नेता सुलक्षणा ने गोवा में ‘नौकरी के बदले नकदी’ घोटाले के सिलसिले में सिंह द्वारा उन पर आरोप लगाए जाने के बाद आप नेता के खिलाफ अदालत में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। विपक्ष इस ‘घोटाले’ को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साध रहा है।
 
सुलक्षणा ने मानहानि का दावा करते हुए संजय सिंह से 100 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति मांगी है। उन्होंने बिचोलिम की दीवानी अदालत में शिकायत दर्ज कराई है और अदालत ने मामले का संज्ञान लेते हुए पिछली सुनवाई के दौरान सिंह से जवाब तलब किया था।
ALSO READ: संदीप दीक्षित ने कहा, आतिशी और संजय सिंह पर करूंगा 10 करोड़ का मुकदमा
अधिवक्ता प्रल्हाद परांजपे के साथ सुलक्षणा का अदालत में पक्ष रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता एस वी मनोहर ने कहा कि उन्होंने सिंह को उनके खिलाफ कोई भी अपमानजनक बयान देने से रोकने के लिए अदालत से व्यादेश या अंतरिम आदेश पारित करने का अनुरोध किया था।
 
उन्होंने कहा, प्रतिवादी (सिंह) के वकील ने अदालत को सूचित किया कि अगली सुनवाई तक उनके मुवक्किल कोई और बयान नहीं देंगे। वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी। राज्यसभा सदस्य सिंह ने पिछले साल दिल्ली में सुलक्षणा सावंत के खिलाफ कुछ आरोप लगाए थे।
ALSO READ: AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप, भाजपा वोटर लिस्ट से हटवाना चाहती है पत्नी का नाम
सुलक्षणा ने मुआवजे के अलावा आप सांसद से मांग की है कि वह माफी मांगें और सफाई दें कि उनके द्वारा किए गए दावे सच नहीं हैं। गोवा में विपक्ष आरोप लगा रहा है कि राज्य में पैसे लेकर नौकरी का वादा कर अभ्यर्थियों के साथ धोखा किया गया है। विपक्ष इस ‘घोटाले’ को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साध रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

India-Bangladesh Border : मवेशी तस्करों ने किया BSF पर हमला, जवानों ने की जवाबी कार्रवाई

हश मनी मामला : न्यायाधीश ने डोनाल्ड ट्रंप को सुनाई सजा, पर दंडित करने से किया इनकार

भाजपा एक वोट खरीदने के लिए दे रही है 10000 रुपए, AAP का सनसनीखेज आरोप

क्या कनाडा को मिलेगा हिन्दू प्रधानमंत्री? जस्टिन ट्रूडो ने दिया था बेआवरू होकर इस्तीफा

Ayodhya : मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा और सपा में सीधी भिड़ंत, अवधेश प्रसाद की प्रतिष्ठा दांव पर

अगला लेख