अभिषेक बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- चुनाव ने अहंकार मिट्टी में मिला दिया

कहा, जनता की दहाड़ इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 15 जून 2024 (16:31 IST)
Abhishek Banerjee targeted BJP : तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दिग्गज नेता अभिषेक बनर्जी (
Abhishek Banerjee) ने हालिया संपन्न लोकसभा चुनाव को 'विरोध, प्रतिरोध और बदले' का चुनाव करार देते हुए कोलकाता में कहा कि चुनाव परिणामों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अहंकार और अभिमान को मिट्टी में मिला दिया है।
 
अभिषेक ने भाजपा पर 'केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने, न्यायपालिका को भ्रष्ट बनाने, मीडिया पर अंकुश लगाने और सत्ता में बने रहने के लिए निर्वाचन आयोग के काम में दखल देने' का आरोप लगाया। पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात करने के बाद शुक्रवार देर रात फेसबुक पर की गई पोस्ट में उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव इतिहास में जनता की दहाड़ के रूप में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।

ALSO READ: बंगाल सरकार योग्यश्री योजना में अल्पसंख्यक, ओबीसी, सामान्य श्रेणियों के छात्रों को करेगी शामिल
 
जनता की दहाड़ इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी : डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर 7 लाख मतों के अंतर से जीते तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि  जनता की दहाड़ इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी। सही मायनों में यह लोकसभा चुनाव प्रतिरोध, बदले और विरोध का चुनाव रहा है। भाजपा का अहंकार और अभिमान चूर-चूर हो गया है तथा रीढ़ की हड्डी टूट गई है।
 
यद्यपि भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटा है, लेकिन पार्टी को अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं हो सका और उसे सत्ता में बने रहने के लिए अपने प्रमुख सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और जनता दल (यूनाइटेड) के समर्थन पर निर्भर रहना पड़ा।

ALSO READ: चिंता की बात! आतंकी हिंसा में जम्मू संभाग में मरने वालों का आंकड़ा हुआ दोगुना
 
टीएमसी ने 42 में से 29 सीटें जीतीं : पश्चिम बंगाल में तृणमूल ने राज्य की 42 में से 29 सीटों पर जीत हासिल की जबकि 2019 के चुनाव में पार्टी केवल 22 सीटें ही जीत पाई थी। इस चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए तृणमूल के शीर्ष नेता अभिषेक ने कहा कि  4 जून को जारी लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पश्चिम बंगाल और देश ने एक नई सुबह देखी।
 
उन्होंने डायमंड हार्बर के लोगों को उन्हें भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। अभिषेक ने कहा कि  आपके समर्थन और प्रार्थनाओं ने मुझे फिर से प्यार के कर्ज में बांध दिया, एक ऐसा कर्ज जिसे मैं विकास के माध्यम से चुकाने का वादा करता हूं।

ALSO READ: दिल्ली जल संकट : आप सरकार का हरियाणा से मानवीय आधार पर पानी छोड़ने का आग्रह
 
उन्होंने भाजपा पर लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करने का भी आरोप लगाया। अभिषेक ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर 'केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग' करने का भी आरोप लगाया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कई बार बनर्जी से कथित कोयला और मवेशी घोटाले के संबंध में पूछताछ की है।
 
अभिषेक ने कहा कि  उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया, न्यायपालिका को भ्रष्ट किया, मीडिया पर अंकुश लगाया और सत्ता में बने रहने के लिए निर्वाचन आयोग के कामकाम में बाधाएं डालीं। उन्होंने कहा कि  देश और बंगाल की जनता तथा तृणमूल कांग्रेस के मेरे साथियों और सहकर्मियों को हार्दिक बधाई। आप इस जीत के आधार हैं। जय बांग्ला!(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

नाइटक्लब में चल रहा था रूबी पेरेज का कंसर्ट, छत गिरने से 66 की मौत

LIVE: ट्रंप ने चीन पर लगाया 104 प्रतिशत टैरिफ, 9 लाख प्रवासियों का परमिट रद्द

अब शुरू होगा ट्रेड वॉर, डोनाल्ड ट्रंप चीन से वसूलेंगे 104 प्रतिशत टैरिफ

क्या OBC ने छोड़ दिया है कांग्रेस का साथ, अधिवेशन में बोले राहुल गांधी

LIVE: साबरमती आश्रम में बेहोश हुए पी. चिदंबरम

अगला लेख