दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (00:15 IST)
Gujarat Crime News : गुजरात पुलिस ने वलसाड जिले में 19 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गुजरात पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल जाट देश के 4 राज्यों में कई हत्याओं में शामिल रहा है। राहुल बहुत अधिक यात्राएं करता था और अपना ठिकाना बदलता रहता था।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। गुजरात पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल जाट देश के 4 राज्यों में कई हत्याओं में शामिल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 14 नवंबर को 19 वर्षीय एक युवती का शव उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के निकट पटरी पर मिला, जिसके बाद शुरू हुई जांच के सिलसिले में हरियाणा के रोहतक के रहने वाले राहुल जाट को गिरफ्तार किया गया।
ALSO READ: Rajasthan : बीकानेर के होटल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, परिजनों ने पुलिस पर लगाया यह आरोप
पुलिस के मुताबिक उस दिन शाम को वह ट्यूशन से घर लौट रही थी, तभी उस पर पीछे से हमला किया गया, उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही राहुल ने तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला की लूटपाट के बाद हत्या कर दी थी।
ALSO READ: iphone 16 देने गए डिलीवर बॉय की बर्बर हत्‍या, वजह जानकर रूह कांप जाएगी, सोचोगे ऐसा क्‍यों किया?
पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने कहा, राहुल जाट को रविवार रात स्थानीय और रेलवे पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में वलसाड के वापी रेलवे स्टेशन की पार्किंग से पकड़ा गया। राहुल बहुत अधिक यात्राएं करता था और अपना ठिकाना बदलता रहता था। हमने पाया है कि वह कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और महाराष्ट्र में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर लूट और हत्या के कम से कम चार मामलों में शामिल है।
 
पुलिस अधीक्षक ने कहा, अपनी गिरफ्तारी से ठीक एक दिन पहले उसने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (तेलंगाना में) के पास एक महिला से लूटपाट की और ट्रेन में उसकी हत्या कर दी थी। अक्टूबर में उसने महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी।
ALSO READ: बदायूं में 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
उसने पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उस पर कर्नाटक के मुल्की में एक ट्रेन यात्री की हत्या का भी आरोप है। वाघेला ने बताया कि राहुल के खिलाफ हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका चीन टैरिफ संग्राम: ट्रंप के टैरिफ युद्ध से घबराए चीन ने भारत से मांगा समर्थन

पत्नी ने स्टेटस लगाया अब तू जा जेल, पति हमेशा के लिए दुनिया से चला गया

तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण, दिल्ली कोर्ट को मिले मुंबई हमले के मुकदमे के रिकॉर्ड

LIVE: कुछ ही देर में भारत लाया जाएगा तहव्वुर राणा, JLN मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर-2 बंद

मोदी सरकार का मोहम्मद यूनुस को बड़ा झटका, ट्रांस-शिपमेंट सुविधा वापस लेने से बांग्लादेश पर क्या होगा असर

अगला लेख