Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एक्शन में चेन्नई पुलिस, बसपा नेता मर्डर केस के आरोपी को मार गिराया

हमें फॉलो करें K armstrong

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 14 जुलाई 2024 (11:15 IST)
BSP leader murder case : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के एक प्रमुख आरोपी ने रविवार को पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और हिरासत से भागने की कोशिश की। इस दौरान हुए एनकाउंटर में पुलिस ने उसे मार गिराया गया। ALSO READ: तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या, 6 लोगों ने घर के पास किया हमला
 
पुलिस ने बताया कि जब आरोपी के. थिरुवेंगदम को जांच के तहत उत्तरी चेन्नई के एक स्थान पर ले जाया गया, तो उसने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी ने उस पर गोली चलाई।
 
थिरूवेंगदम को बसपा नेता की हत्या में इस्तेमाल किये जाने के बाद छिपाकर रखे गये हथियारों की तलाश करने के लिए वहां ले जाया गया था। आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
थिरुवेंगदम (30), बसपा नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में गिरफ्तार किये गए 11 आरोपियों में से एक था और वह एक कुख्यात अपराधी था। यहां की एक अदालत ने कुछ ही दिन पहले सभी आरोपियों को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। ALSO READ: Armstrong murder case : मायावती ने मांगा इंसाफ, CBI जांच की मांग
 
आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को एक गिरोह ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद विपक्षी दलों ने राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया था। पुलिस और सरकार ने अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया था। पुलिस ने 11 जुलाई को पुदुकोट्टई जिले में एक कुख्यात अपराधी को भी मार गिराया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसने चलाई डोनाल्ड ट्रंप पर गोली, FBI ने किया खुलासा