TMC कार्यकर्ता की हत्या का आरोपी पोर्ट ब्लेयर से गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 18 मई 2024 (11:43 IST)
पोर्ट ब्लेयर। कोलकाता के बागुईआटी इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पोर्ट ब्लेयर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि संजीव दास की 27 अप्रैल को कथित रूप से तृणमूल के 2 गुटों के बीच झड़प में मौत हो गई थी। दास को पोटला के नाम से भी जाना जाता था।
 
पुलिस ने बताया कि दक्षिण अंडमान पुलिस और विधाननगर पुलिस आयुक्तालय ने संयुक्त अभियान चलाकर पोर्ट ब्लेयर के एबरडीन बाजार में एक लॉज से कपिल देब नाम के एक व्यवसायी को 16 मई को गिरफ्तार कर लिया। दक्षिण अंडमान की पुलिस अधीक्षक निहारिका भट्ट ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरोपियों के बारे में जानकारी साझा की जिसके बाद हमने तुरंत तलाश शुरू कर दी। इस बीच पश्चिम बंगाल से अधिकारियों का एक दल भी यहां पहुंच गया और हमने एक संयुक्त अभियान चलाकर कपिल देब को एबरडीन बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
 
उन्होंने कहा कि जांच से पता चला कि कपिल अन्य लोगों के साथ मिलकर अपराध को अंजाम देने के बाद विमान से पोर्ट ब्लेयर भाग आया था। उसे 'ट्रांजिट रिमांड' पर पश्चिम बंगाल ले जाया गया। वह 'न्यू टाउन' और उसके आसपास के इलाकों में होटलों का मालिक है।
 
पुलिस ने बताया कि इस मामले में कपिल समेत अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और सभी गिरफ्तारियां मृतक की बेटी पायल दास की शिकायत के आधार पर की गई हैं। उसने बताया था कि बागुईआटी पुलिस थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर वेस्ट पारा में हुई झड़प के दौरान दोनों तरफ से ईंट-पत्थर फेंके जाने की घटना में दास गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसे अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।
 
पुलिस ने बताया कि दास 11 मामलों में आरोपी था जिनमें शस्त्र अधिनियम से संबंधित मामले भी शामिल थे। दास के परिवार ने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे स्थानीय पार्षद के करीबी तृणमूल कार्यकर्ताओं का हाथ है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

मां के सामने रियल एस्टेट एजेंट की हत्या, भाजपा विधायक पर मर्डर केस

रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन का फैसला, अदालत में अब सिर्फ वकील ही सफेद कमीज और काली पैंट पहनकर आ सकेंगे

CDS अनिल चौहान ने बताया, पाकिस्तानी ड्रोनों से भारत को क्यों नहीं हुआ नुकसान

महिला ने चलती बस में बच्चे को दिया जन्म, नवजात को बाहर फेंके जाने से मौत

दिल्ली के 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

अगला लेख