दिल्ली विश्वविद्यालय की बहस में कूदा 'शक्तिमान'

Webdunia
शनिवार, 4 मार्च 2017 (23:17 IST)
इंदौर। दिल्ली के रामजस कॉलेज की हालिया हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी के विश्वविद्यालयीन परिसरों को लेकर गर्म बहस में शामिल होते हुए मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना ने शनिवार को कहा कि जो व्यक्ति 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' का नारा नहीं लगा सकता, उसे देश में रहने का कोई हक नहीं है।
खन्ना ने दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालयों के 10वें युवा उत्सव के समापन समारोह में शिरकत के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के विवाद के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा, विश्वविद्यालयीन परिसर राजनीति के केंद्र बन गए हैं। कुछ सियासी दल इन परिसरों का इस्तेमाल कर विद्यार्थियों को गुमराह कर रहे हैं। 
 
खन्‍ना ने कहा, अगर आप हिंदुस्तान में रहते हैं और हिंदुस्तान जिंदाबाद नहीं बोल सकते, तो आपको इस देश में रहने का कोई हक नहीं है। महाभारत और शक्तिमान जैसे टीवी धारावाहिकों में निभाए  अपने किरदारों के लिए मशहूर 58 वर्षीय अभिनेता ने कहा, मैं पिछले हफ्ते दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था। मैंने वहां कहा कि भारत माता की जय थी, है और रहेगी। जो आदमी भारत माता की जय नहीं कहता, वह नादान, मूर्ख या अज्ञानी है। ऐसे आदमी के कान मरोड़कर उसे दुरस्त किया जाना चाहिए। 
 
खन्ना ने कहा, जो व्यक्ति भारत के खिलाफ नारेबाजी करता है, उसे देश में रहने का कोई हक नहीं है। अगर ऐसे व्यक्ति के बचाव में कोई सियासी दल आगे आता है, तो ऐसे दल को भी हटाना पड़ेगा। उन्होंने कहा, कुछ बुद्धिजीवी लोग आजकल कम्युनिस्ट बनकर मंचों पर बैठ गए हैं, जो समझते हैं कि वे अपना दिमाग लगा रहे हैं। इन लोगों को अपने मन में देशभक्ति तो रखनी चाहिए। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के मास्टर जी आखिर क्यों परेशान हैं

LIVE: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग, 200 गाड़ियां जलकर खाक

ओडिशा में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- सत्ता के भूखे लोग सिर्फ झूठ बोलते आए हैं...

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

अगला लेख