कार से उतरकर अभिनेता की पत्नी के सामने करने लगा गंदी हरकत

Webdunia
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (11:11 IST)
मुंबई। सरकार लाख दावे करे लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कोई कमी नहीं आ रही है। सेलिब्रिटी भी इन अपराधों से अछूते नहीं हैं। टीवी एक्टर सुमित राघवन ने एक ट्वीट करते हुए अपनी पत्नी के साथ हुए हैरेमेंट की बात साझा की है।
 
सुमित ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस चिन्मयी सुर्वे मुंबई के विले पार्ले इलाके में थीं। वहां एक सफेद बीएमडब्ल्यू कार में बैठे ग्रे रंग के कपड़े पहने आदमी ने उनकी पत्नी को देखकर उनके सामने ही हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया। इससे उनकी पत्नी बहुत घबरा गई। 
 
 
 
सुमित ने ट्विटर पर पुलिस की मदद मांगते हुए उस आदमी और गाड़ी की जानकारी साझा कीं। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सुमित ने बताया कि ये बहुत ही घिनौनी हरकत है। दोपहर को वह अपने घर में ही थे जब उनकी पत्नी ने गुस्से और घबराई हालत में उनको फोन कर यह बात बताई। सुमित ने पुलिस में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। 

गिरफ्तार हुआ अपराधी : पुलिस ने बताया कि शहर के एक कारोबारी के कार चालक जीवन चौधरी को कल की घटना के बाद अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक महिला स्कूल के पास स्थित अपने घर के सामने फोन पर बात कर रही थी। आरोपी ने उससे महज 100 फुट की दूरी पर कार खड़ी की और हस्तमैथुन करने लगा। अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री ने उस पर एक बोतल फेंकी। जब तक वह उसे पकड़ पाती, चौधरी वहां से भाग गया।
 
अभिनेत्री ने उसकी कार की नंबर प्लेट के आखिरी चार अंक देख लिए थे। इससे पुलिस को वाहन का पता लगाने में मदद मिली। बाद में अभिनेत्री ने अपने पति के साथ विले पार्ले थाने में शिकायत दर्ज करायी। उनके पति भी एक जाने माने टीवी अभिनेता हैं।

शिकायत के आधार पर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्दों का इस्तेमाल करना या शारीरिक मुद्रा, हरकत करना) के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी के अनुसार पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद चौधरी का पता लगाया और घटना के कुछ ही घंटों के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया।

सम्बंधित जानकारी

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

बंगाल के तट से टकराया Cyclone Remal, NDRF की 14 टीमों ने संभाला मोर्चा

Cyclone Remal के कारण बंगाल में तटीय इलाकों से 1 लाख से अधिक लोगों को हटाया गया, NDRF की 16 बटालियन तैनात

Cyclone Remal को लेकर एक्शन मोड में PM मोदी, कोलकाता में भारी बारिश

अगला लेख