कार से उतरकर अभिनेता की पत्नी के सामने करने लगा गंदी हरकत

Webdunia
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (11:11 IST)
मुंबई। सरकार लाख दावे करे लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कोई कमी नहीं आ रही है। सेलिब्रिटी भी इन अपराधों से अछूते नहीं हैं। टीवी एक्टर सुमित राघवन ने एक ट्वीट करते हुए अपनी पत्नी के साथ हुए हैरेमेंट की बात साझा की है।
 
सुमित ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस चिन्मयी सुर्वे मुंबई के विले पार्ले इलाके में थीं। वहां एक सफेद बीएमडब्ल्यू कार में बैठे ग्रे रंग के कपड़े पहने आदमी ने उनकी पत्नी को देखकर उनके सामने ही हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया। इससे उनकी पत्नी बहुत घबरा गई। 
 
 
 
सुमित ने ट्विटर पर पुलिस की मदद मांगते हुए उस आदमी और गाड़ी की जानकारी साझा कीं। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सुमित ने बताया कि ये बहुत ही घिनौनी हरकत है। दोपहर को वह अपने घर में ही थे जब उनकी पत्नी ने गुस्से और घबराई हालत में उनको फोन कर यह बात बताई। सुमित ने पुलिस में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। 

गिरफ्तार हुआ अपराधी : पुलिस ने बताया कि शहर के एक कारोबारी के कार चालक जीवन चौधरी को कल की घटना के बाद अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक महिला स्कूल के पास स्थित अपने घर के सामने फोन पर बात कर रही थी। आरोपी ने उससे महज 100 फुट की दूरी पर कार खड़ी की और हस्तमैथुन करने लगा। अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री ने उस पर एक बोतल फेंकी। जब तक वह उसे पकड़ पाती, चौधरी वहां से भाग गया।
 
अभिनेत्री ने उसकी कार की नंबर प्लेट के आखिरी चार अंक देख लिए थे। इससे पुलिस को वाहन का पता लगाने में मदद मिली। बाद में अभिनेत्री ने अपने पति के साथ विले पार्ले थाने में शिकायत दर्ज करायी। उनके पति भी एक जाने माने टीवी अभिनेता हैं।

शिकायत के आधार पर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्दों का इस्तेमाल करना या शारीरिक मुद्रा, हरकत करना) के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी के अनुसार पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद चौधरी का पता लगाया और घटना के कुछ ही घंटों के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया।

सम्बंधित जानकारी

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

कुणाल कामरा पहुंचे हाईकोर्ट, मंगलवार को होगी सुनवाई

व्यापार युद्ध की आशंका से दुनियाभर के शेयर बाजारों का ब्लैक मंडे, सेंसेक्स-निफ्टी में रिकॉर्ड गिरावट, पाकिस्तान ने 1 घंटे बंद किया कारोबार

Petrol-Diesel : सरकार ने 2 रुपए बढ़ाई एक्‍साइज ड्यूटी, क्‍या महंगा होगा पेट्रोल और डीजल

Waqf को लेकर CM उमर पर बरसीं महबूबा, बोलीं शर्म की बात है कि...

महंगाई की दोहरी मार, LPG के दाम 50 रुपए बढ़े, पेट्रोल-डीजल में 2 रुपए बढ़ी एक्साइज ड्यूटी

अगला लेख