अभिनेत्री पर यौन हमला करने वाला मुख्य आरोपी हिरासत में

Webdunia
गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (20:56 IST)
कोच्चि। लोकप्रिय मलयाली अभिनेत्री का अपहरण करने और यौन हमला करने के मुख्य आरोपी पुल्सर सुनी और उसके सहयोगी वीपी विजेश को पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वे एर्नाकुलम के स्थानीय अदालत भवन  में आत्मसमर्पण पहुंचे। छ: दिन पहले हुई इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया था।
एर्नाकुलम के पुलिस महानिरीक्षक विजयन ने बताया कि हमने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हमने पुलिस की तैनाती शहर में की थी। वे आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहे। समाचार चैनल पर चले विजुअल में दिखाया गया है कि दोनों आरोपी जब एर्नाकुलम के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की इमारत में समर्पण करने के लिए भोजनावकाश के समय अपराह्न 1 बजकर 10 मिनट पर प्रवेश करने वाले थे, पुलिस ने उन्हें जबरन हिरासत में ले लिया।
 
आरोपियों के वकीलों का पुलिस को इमारत में प्रवेश करने और हिरासत में लेने से रोकने का प्रयाश व्यर्थ रहा। पुलिस आरोपियों को पूछताछ के लिए अलुवा पुलिस क्लब ले गई। वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने उनके मुवक्किल को अदालत कक्ष से जबरन हिरासत में लिया।
 
पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से हैमलेट पहन कर प्रवेश अदालत कक्ष में प्रवेश किया। केरल के मुख्यमंत्री पिनयारी विजयन ने कल कहा था कि आरोपियों को पकड़ने की हर कोशिश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
राज्य में गृह विभाग भी संभाल रहे मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि पुलिस की कार्रवाई उपयोगी रही है,वहीं विपक्षी दलों का आरोप है कि गुनाहगारों की गिरफ्तारी में देरी इस बात का सीधा संकेत है कि उन्हें संरक्षण मिल रहा है। अभिनेत्री के साथ कथित तौर पर उसकी कार में घुसकर आरोपियों ने दो घंटे तक यौन हमला किया था। (भाषा) 

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दी दस्तक, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

इमरान खान की बढ़ीं मुश्किलें, दंगा मामले में दोषी करार

कुरान बेअदबी केस में AAP विधायक नरेश यादव दोषी करार, अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा

वसूली मामले में AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, आप ने किया बचाव

बांग्लादेश में 2 और हिंदू ब्रह्मचारी गिरफ्तार, अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर सरकार ने दिया यह बयान

अगला लेख