निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही रिलीज होगी 'ए दिल है मुश्किल'

Webdunia
शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (12:42 IST)
मुम्बई। 'ए दिल है मुश्किल' की निर्विघ्न रिलीज का मार्ग आज उस समय प्रशस्त हो गया जब फिल्म निदेशक करन जौहर ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट के साथ जाकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से भेंट की और उन्हें आश्वासन दिया कि उरी हमले के बाद देश में जनभावना को दखते हुए फिल्मकार पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे।
 
जौहर और भट्ट आज सुबह यहां फड़णवीस से उनके निवास पर मिले। इस भेंट के दौरान मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे भी थे जिनकी पार्टी इस फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही है क्योंकि इसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान हैं। निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर, सज्जाद नाडियावाला और फॉक्स स्टार स्टूडिया के विजय सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे।
 
भट्ट ने बताया कि यह सकारात्मक और रचनात्मक भेंट थी तथा ‘ए दिल है मुश्किल’ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही रिलीज होगी।
 
उन्होंने कहा कि हमने फिल्म की रिलीज से संबंधित दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम की चर्चा की। मैंने पूरे मुद्दे पर फिल्म उद्योग की भावना साझा की। हम पहले भारतीय हैं और फिर हमारा कारोबार आता है।
 
भट्ट ने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया है कि न तो प्रोड्यूर्स गिल्ड और न ही कोई फिल्मकार भविष्य में किसी पाकिस्तानी कलाकार या तकनीशियन के साथ काम करेगा। उन्होंने कहा कि प्रोड्यूर्स गिल्ड पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने के विषय पर प्रस्ताव पारित करने के लिए बैठक बुलाएगी । इस प्रस्ताव की प्रति सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी।
 
इसके अलावा जौहर फिल्म के प्रारंभ में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए विशेष उद्घोषणा रखने का भी फैसला किया है।
 
भट्ट ने कहा कि करण जौहर पर्दे पर ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म के शुरू होने से पहले उरी के शहीदों पर एक श्रद्धांजलि प्रस्तुत करेंगे। यह हमारी तरफ से अपने सैनिकों को एक श्रद्धांजलि है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के फिल्मकार इससे प्राप्त होने वाले राजस्व का एक हिस्सा सेना कल्याण कोष में दान देगा, क्योंकि हमारा सेना के प्रति यह फर्ज बनती है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदारों में हैं।
 
जौहर की ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म पिछले कुछ हफ्तों से विवाद में है क्योंकि मनसे ने उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों वाली इस फिल्म को दिखाए जाने का विरोध किया। इससे इसके रिलीज पर प्रश्न खड़ा हो गया था। फिल्म 28 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है। (भाषा) 
 
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

दिल्ली में AAP का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल को क्यों याद आए मनीष सिसोदिया?

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किल बढ़ी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के इंजन में आग, इमरजेंसी लैंडिंग

गर्मी का कहर, 20 स्थानों पर पारा 45 के पार, 4 राज्यों में रेड अलर्ट

Live : 12 बजे भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, भाजपा को दी चुनौती

अगला लेख