'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद जैसलमेर से गोडावण के 9 चूजे भेजे अजमेर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 14 मई 2025 (23:37 IST)
Godavan Conservation Programme : भारतीय सशस्त्र बलों के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सीमावर्ती इलाकों में बढ़ती ड्रोन गतिविधियों और तेज शोर को देखते हुए जैसलमेर से गोडावण के नौ चूजों को अजमेर स्थानांतरित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि गोडावण ‘ग्रेट इंडियन बस्टर्ड’ के जिन चूजों को विशेष ‘सॉफ्ट सस्पेंशन’ वाहनों में अजमेर भेजा गया वे 5 से 28 दिन के हैं। ये पक्षी तेज ध्वनि के प्रति बेहद संवेदनशील होते हैं। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान और उसके बाद उपजे हालात को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इन चूजों को स्थानांतरित किया गया है।
 
मरुस्थल राष्ट्रीय उद्यान (डीएनपी) के अधिकारी (डीएफओ) बृजमोहन गुप्ता ने कहा कि इन्हें सुदासरी और रामदेवरा प्रजनन केंद्रों से अजमेर जिले के अरवर गांव भेजा गया है। देश का एकमात्र गोडावण संरक्षण कार्यक्रम सम और रामदेवरा केंद्रों पर चलाया जा रहा है, जो जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है।
ALSO READ: सीडीएस चौहान और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने राष्ट्रपति मुर्मू को दी ऑपरेशन सिंदूर संबंधी जानकारी
भारतीय वन्यजीव संस्थान और राज्य के वन विभाग की इस संयुक्त पहल के परिणामस्वरूप इस वर्ष लगभग 18 चूजों का जन्म हुआ। उन्होंने कहा कि इस स्थानांतरण से गोडावण के लिए संरक्षण कार्यक्रम की निरंतरता बनी रहेगी। गोडावण पक्षी को 2011 में गंभीर रूप से संकटग्रस्त के तौर पर वर्गीकृत किया गया था।
 
गुप्ता ने कहा कि प्रजनन केंद्र में चूजों सहित 59 गोडावण हैं, जिनमें से नौ को अजमेर स्थानांतरित कर दिया गया। सभी चूजों को विशेष रूप से डिजाइन किए गए दो वाहनों में ले जाया गया। इन वाहनों में विशेष सस्पेंशन लगा गए थे और रेत के बिस्तर के साथ विशेष गद्देदार डिब्बों की व्यवस्था की गई थी ताकि चूजों की यात्रा आरामदायक रहे। इन चूजों को वापस लाने के बारे में फैसला आगे के हालात देखकर किया जाएगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1 july rule changes : ATM से लेकर Railway तक 1 जुलाई से होने वाले है 5 बड़े बदलाव, नहीं जानेंगे तो पछताएंगे

अमित शाह की नक्सलियों को खुली चेतावनी, बोले- अब नहीं होगी बातचीत, हथियार छोड़ें, करें आत्मसमर्पण, बता दी आखिरी तारीख

केरल में थाने पहुंचा युवक, कहा- मेरे बैग में नवजात शिशुओं के कंकाल हैं

Hindi row : महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर बैकफुट पर फडणवीस सरकार, हिन्दी अनिवार्यता को लेकर CM का बड़ा ऐलान

रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, दागे 477 ड्रोन और 60 मिसाइल, अमेरिका का F-16 भी हुआ क्षतिग्रस्त

सभी देखें

नवीनतम

Kolkata: बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर करना पड़ा महंगा, 3 आरोपी लॉ कॉलेज से निष्कासित

Gold : सोने की गिरावट पर लगा ब्रेक, भावों में 1200 की तेजी, क्या है 10 ग्राम सोने की कीमत

प्रतिकूल मौसम के कारण चंद्रबाबू नायडू को हेलीकॉप्टर यात्रा बीच में छोड़नी पड़ी

GST के हुए 8 साल पूरे, अब जोर रहेगा कारोबार सुगमता बढ़ाने और बेहतर अनुपालन पर

RailOne App : ट्रेन, टिकट बुकिंग और PNR पूछताछ के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, एक ही जगह समाधान

अगला लेख