Pune Porsche Accident: पुणे के कल्याणी नगर में तेज रफ्तार कार से 2 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचलकर मार डालने के आरोपी 17 वर्षीय किशोर को तुरंत जमानत दिए जाने को लेकर हुए हंगामे के बाद किशोर न्याय बोर्ड (Juvenile Justice Board) ने बुधवार को उसे 5 जून तक के लिए निगरानी केंद्र में भेज दिया, वहीं सत्र अदालत ने पेशे से रियल एस्टेट डेवलपर उसके पिता को पुलिस हिरासत में भेज दिया।
3 दिन पहले दी गई जमानत रद्द कर दी : पुलिस ने कहा कि बोर्ड ने नाबालिग को 3 दिन पहले दी गई जमानत बुधवार शाम को रद्द कर दी जबकि उसके वकील ने दावा किया कि जमानत रद्द नहीं हुई है। किशोर के साथ वयस्क आरोपी के रूप में व्यवहार करने की अनुमति मांगने संबंधी पुलिस की अर्जी पर अभी कोई आदेश नहीं आया है।
बोर्ड ने रविवार को दुर्घटना के कुछ घंटे बाद उसे जमानत दे दी थी और सड़क दुर्घटनाओं पर 300 शब्दों का निबंध लिखने को कहा था जिसके बाद लोगों ने इस फैसले की आलोचना की थी। इसके बाद पुलिस ने फिर से बोर्ड का रुख कर आदेश की समीक्षा की मांग की।
नाबालिग को 5 जून तक के लिए निगरानी केंद्र भेजा : पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि बोर्ड के आदेश के अनुसार नाबालिग को 5 जून तक के लिए निगरानी केंद्र भेज दिया गया है। उसके साथ वयस्क (आरोपी) के रूप में व्यवहार करने की अनुमति देने की हमारी याचिका पर अभी आदेश नहीं आया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta