Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोरखनाथ मंदिर हमला : अहमद मुर्तजा अब्बासी की रिमांड अवधि बढ़ाई, एटीएस 16 अप्रैल तक करेगी पूछताछ

Advertiesment
हमें फॉलो करें गोरखनाथ मंदिर हमला : अहमद मुर्तजा अब्बासी की रिमांड अवधि बढ़ाई, एटीएस 16 अप्रैल तक करेगी पूछताछ

अवनीश कुमार

, सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (16:31 IST)
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी की पुलिस कस्टडी रिमांड 11 अप्रैल को समाप्त हो रही थी, जिसके चलते एटीएस ने अहमद मुर्तजा अब्बासी को कोर्ट में पेश किया था।

कोर्ट में एटीएस के अधिवक्ता को सुनने के बाद अहमद मुर्तजा अब्बासी की पुलिस कस्टडी रिमांड को बढ़ाने का फैसला लिया गया है और अब अहमद मुर्तजा अब्बासी 16 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहेगा।दरअसल एटीएस ने मुर्तजा की कस्टडी रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी।

जज ने तमाम दलीलें सुनने के बाद मुर्तजा की रिमांड अवधि 5 दिन दिन के लिए बढ़ा दी।गौरतलब है कि एटीएस लगातार मुर्तजा और परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है।इस दौरान कई अहम सुराग मिले हैं।बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर मंदिर में अहमद मुर्तजा ने सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों पर हमला कर दिया था।

उसने मंदिर के पास मौजूद लोगों को धारदार हथियार से डराने की कोशिश की थी। आरोप है कि मुर्तजा ने हमले के दौरान अल्लाह-हू-अकबर का नारा भी लगाया था। पूछताछ में उसके संबंध आतंकी संगठन से होने की भी बात सामने आई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP के मुरादाबाद में ट्रेनों में लूटपाट, बदमाशों ने की यात्रियों की पिटाई