Hanuman Chalisa

राज्यसभा सीट पर अहमद पटेल 44 मतों से जीते

Webdunia
बुधवार, 9 अगस्त 2017 (02:05 IST)
दिल्ली-गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में मंगलवार को विपक्षी विधायकों के कम से कम नौ क्रॉस वोटिंग के बीच तीन सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव के बाद इनमें से 2 वोटों को तकनीकी आधार पर रद्द करने की कांग्रेस की मांग को स्वीकार करते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग ने गांधीनगर में मतगणना शुरु करने का आदेश दिया। 
 
शाम से लेकर आधी रात तक सियासी ड्रामा चलता रहा। रात करीब पौने दो बजे मतगणना शुरू हुई, जिसमें अहमद पटेल 44 मतों से राज्यसभा में जाने में सफल रहे। अहमद पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह केवल मेरी जीत नहीं है। यह धनबल, बाहुबल के धड़ल्ले से इस्तेमाल और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग की हार है।
 
इससे पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस के 2 बागी विधायकों के मत रद्द कर दिए और यह आदेश चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर डाला जिसमें कहा गया कि 2 विधायकों ने मतदान प्रक्रिया का उल्लंघन किया है। कायदे से मतगणना गांधीनगर में रात 12 बजे शुरु हो जानी थी लेकिन वहां पर भाजपा ने यह कहकर मतगणना शुरू नहीं होने दी कि हमारी शिकायत पर अब तक फैसला नहीं आया है। 
 
केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि हमें भाजपा की कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि मतगणना शुरू नहीं होती तो यह असंवै‍धानिक होगा। इसके बाद भाजपा के रुख में नरमाई आई और आधी रात के बाद मतगणना शुरू हो सकी।
 
वैसे सियासी ड्रामा आधी रात तक चलता रहा। असल में भाजपा के चाणक्य अमित शाह और सोनिया  गांधी के राजनीतिक सलाहकर अहमद पटेल के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई चल रही है। अहमद पटेल गुजरात की सीट से राज्यसभा तक नहीं पहुंच पाएं, इसके लिए भाजपा ने कई हथकंडे अपनाए। 
 
कांग्रेस के दो बागी विधायकों के मत रद्द होने के अलावा भाजपा के बागी विधायक नलिन कोटडिया के बयान के बाद कि उन्होंने अहमद पटेल को मत दिया है, इस लिहाज से पटेल के राज्यसभा में जाने का रास्ता साफ हो गया था।
 
उधर चुनाव आयोग ने देर रात साफ किया था कि उसके पास भाजपा की कोई शिकायत नहीं है। किसी  भी सूरत में मतगणना रोकी नहीं जा सकती। यदि इसे रोका गया तो यह असंवैधानिक होगा। गुजरात चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर को आदेश दिया जाता है कि वह जल्द से जल्द मतगणना शुरू करे और परिणाम घोषित करे। इसके बाद देर रात परिणाम सामने आया कि अहमद पटेल 44 मतों से जीत गए हैं। इसी के साथ कांग्रेस ने जश्न मनाया। 
Show comments

जरूर पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका ने निकाला, बाबा सिद्दीकी और मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड, सलमान खान के फायरिंग में भी नाम आया था सामने

करारी हार के बाद राजनीति के साथ क्या बिहार छोड़ देंगे प्रशांत किशोर, JDU को दी बड़ी चुनौती

15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त आधार बायोमेट्रिक अपडेट, UIDAI ने 1 साल तक हटाए सभी शुल्क

तेजस्वी यादव बैठक में भावुक हुए, कहा- आप किसी और को भी चुन सकते हैं अपना नेता

आतंकी उमर का दिल्ली ब्लास्ट से पहले का वीडियो, अंग्रेजी में आत्मघाती हमले पर बोलता दिखा

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Blast : ED ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जवाद अहमद को किया अरेस्‍ट, 25 कैंपस पर छापेमारी

Delhi Blast: साबरमती जेल में कैदियों के बीच मारपीट, आतंकवादी डॉ. अहमद सईद पर हमला

PM Kisan Yojana : PM मोदी किसानों को जारी करेंगे पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त

Bihar : 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, शपथ लेने वाले मंत्रियों की संख्या का खुलासा

स्वदेशी की नई उड़ान, योगी सरकार में हस्तशिल्प को वैश्विक पहचान

अगला लेख