Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

500 के नोट पर गांधीजी की जगह अनुपम खेर छापने वाले पकड़े गए, खरीदा था 1.5 करोड़ का सोना

Advertiesment
हमें फॉलो करें 500 के नोट पर गांधीजी की जगह अनुपम खेर छापने वाले पकड़े गए, खरीदा था 1.5 करोड़ का सोना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

अहमदाबाद , बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (23:43 IST)
ahmedabad police crime branch arrested 3 conmen who used anupam kher  : सर्राफा व्यापारी को अभिनेता अनुपम खेर की तस्वीर वाले नकली नोट थमाकर करीब 1.5 करोड़ रुपए का सोना खरीदने के मामले में कथित तौर पर शामिल तीन लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
 
पुलिस की अपराध शाखा की ओर से कहा गया है कि आरोपियों के पास से 1.37 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक राजपूत (32) और उसके साथियों नरेंद्र जादव (36) और कल्पेश मेहता (45) के रूप में हुई है, जो सभी अहमदाबाद शहर के निवासी हैं।
 
इस महीने की शुरुआत में सर्राफा व्यापारी मेहुल ठक्कर ने नवरंगपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि 24 सितंबर को उन्हें 2.1 किलोग्राम सोने के बदले 500 रुपए के नकली नोटों के 26 बंडल देकर धोखा दिया गया था।
आरोपियों ने सोना खरीदने के लिए ठक्कर से संपर्क किया था और 1.60 करोड़ रुपये की कीमत तय की थी, जिसका भुगतान सीजी रोड स्थित उनके अंगड़िया कार्यालय में नकदी के रूप में किया जाना था।
 
ठक्कर के कर्मचारी 24 सितंबर को कार्यालय पहुंचे, जहां तीन लोग पहले से ही नकदी गिनने वाली मशीन लेकर मौजूद थे। उनमें से दो ने सोना इकट्ठा किया और 500 रुपये के नोटों के बंडल थमा दिए। इसके बाद वे बगल के कार्यालय से शेष 30 लाख रुपये लाने के बहाने सोना लेकर चले गए। इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एलन मस्क ने की भारत सरकार की तारीफ, अब ऐसे होगी सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी