Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोझिकोड विमान दुर्घटना में पायलट समेत 17 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें कोझिकोड विमान दुर्घटना में पायलट समेत 17 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (21:37 IST)
कोझिकोड। शुक्रवार की देर शाम 7.41 बजे कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट (करीपुरम एयरपोर्ट) पर लैंडिंग के वक्त दुबई-कालीकट एअर इंडिया एक्सप्रेस (AXB-1344) का विमान रनवे से फिसलकर 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में विमान के 2 टुकड़े हो गए। इस विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर सवार थे। देर रात तक इस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की यह फ्लाइट दुबई से लौटी थी।
 
यह हादसा तब हुआ, जब दुबई से आई एयर इंडिया की फ्लाइट कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करते वक्त भारी बारिश के बीच रनवे नंबर 10 पर लैंड कर रही थी। लैंडिंग के दूसरे प्रयास में यह विमान फिसल गया और दीवार तोड़ते हुए 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना कितनी भयानक होगी, इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि विमान के 2 टुकड़े हो गए। गनीमत यह रही कि विमान में आग नहीं लगी।

दोनों पायलट की मौत : इस भीषण विमान दुर्घटना में पायलट कमांडर केप्टन दीपक वसंत साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार की मौत हो गई है। दीपक साठे को बोइंग 737 का बहुत अनुभवी पायलट माना जाता था। दीपक भारतीय वायुसेना से विंग कमांडर के पद से रिटायर हुए थे और उसके बाद पिछले 15 सालों से एयर इंडिया के विमान उड़ा रहे थे। दीपक का पूरे परिवार का ताल्लुक भारतीय सेना से रहा। वे NDA के पासआउट थे और प्रतिष्ठित सोर्ड ऑफ ऑनर से भी नवाजे गए थे। उनके भाई ने भी कारगिल की जंग में शहादत दी थी जबकि पिता भी भारतीय सेना से रिटायर हैं।
webdunia



हेल्पलाइन नंबर जारी : एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के यात्रियों के परिजन परेशान न हों इसके लिए दुबई और केरल के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। दुबई के हेल्पलाइन नंबर 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 है जबकि केरल के Control Room के 2 हेल्पलाइन नंबर हैं 0495 2376901, 0483 2719493।
अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर 
Kozhikode Medical College: 8547616121
Baby Memorial Hospital : 9388955466, 8547754909
Mims Hospital: 9447636145, 9846338846
Maithra Hospital : 9446344326

विमान से बह रहा है पेट्रोल : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने देर 12.10 बजे बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि अभी भी दुर्घटनाग्रस्त विमान से पेट्रोल बह रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को बचाना है।

दूसरी बार एयर इंडिया एक्सप्रेस का प्लेन दुर्घटना ग्रस्त : यह दूसरा प्रसंग है जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस का प्लेन दुर्घटना ग्रस्त हुआ है। इससे पहले 22 मई 2010 में मैंगलोर एयरपोर्ट पर भी इसी तरह की दुर्घटना में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। संयोग से 10 साल पहले भी एयर इंडिया एक्सप्रेस का प्लेन दुबई से लौट रहा था।
webdunia

एनडीआरएफ की टीम ने सभी यात्रियों को निकाला : घटना स्थल पर एनडीआरएफ की 50 लोगों की टीम ने यहां पहुंचकर सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया है। इस टीम की पहली प्राथमिकता विमान में फंसे यात्रियों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकालने की थी, जो उसने पूरा कर लिया। 

सभी यात्रियों को 4 अस्पतालों में भेजा : इस भीषण विमान दुर्घटना का ताजा अपडेट यह है कि 2 टुकड़ों में टूट चुके एयर इंडिया के इस विमान में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है। इन सभी यात्रियों को उपचार के लिए 4 अस्पतालों में भेजा गया है।
webdunia

AAIB करेगा विमान दुर्घटना की जांच : नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विमान दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुर्घटना की औपचारिक जांच वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) को सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीमें मुंबई और दिल्ली से कोझिकोड पहुंच रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमान दुर्घटना पर शोक जताते हुए कहा कि प्रशासन मौके पर है और सभी प्रभावितों को सहायता मुहैया करा रहा है। उन्होंने इस संबंध में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से भी बात की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘कोझिकोड में हुए विमान हादसे से शोकाकुल हूं। मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ हैं। घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो।’
webdunia
राहुल ने विमान हादसे पर दु:ख जताया : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस विमान हादसे पर दु:ख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोझिकोड में विमान दुर्घटना की दुखद खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस हादसे में मारे गए लोगों के मित्रों एवं परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

घटना की जानकारी मिलते ही अमित शाह ने एनडीआरएफ की टीमों को तत्काल रवाना होने के निर्देश दिए। केरल में पिछले कई दिनों से बारिश जारी है। इस विमान में 184 यात्री सवार थे, जिनमें 10 बच्चे भी हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार विमान पर पानी डाल रही है, ताकि कहीं विमान के टुकड़ों में आग न लग जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC का बड़ा फैसला, 2021 का T20 World Cup भारत में आयोजित होगा