विमान हाइजैक का फर्जी ई-मेल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (17:33 IST)
हैदराबाद। पुलिस ने एक विमान को हाइजैक करने की संभावित कोशिश के बारे में मुंबई पुलिस को फर्जी ई-मेल भेजने के आरोप में यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त (कार्यबल) बी लिम्बा रेड्डी ने  कहा कि वम्शी कृष्णा को विमान को हाइजैक करने के खतरे के बारे में मुंबई पुलिस आयुक्त को फर्जी मेल भेजने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु पुलिस तथा सीआईएसएफ को विमान को हाइजैक करने की संभावित कोशिश के बारे में सूचना मिली भी थी जिसके बाद 16 अप्रैल को मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
 
सीआईएसएफ महानिदेशक ओपी सिंह ने तब कहा था कि इन हवाई अड्डों पर सुरक्षा तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है और प्रोटोकॉल बढ़ा दिए गए हैं। उन्होंने कहा था कि अंत में यह ई-मेल फर्जी निकल सकता है, लेकिन जांच पूरी होने तक तीनों हवाई अड्डों पर हाईजैक जैसी स्थिति से बचने के लिए सभी सुरक्षा अभ्यास किए गए हैं। मुंबई पुलिस को शनिवार रात को कृष्णा द्वारा भेजा गया ई-मेल मिला था। कृष्णा ने अपने आपको हैदराबाद की एक महिला बताया था।
 
महिला ने छ: लोगों की एक-दूसरे से की गई बातचीत सुनने का दावा किया था जिसमें वे कह रहे थे कि सभी 23 लोग यहां से बंट जाएंगे और तीन शहरों में विमान में सवार होंगे और विमानों को हाइजैक करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अज्ञात महिला ने ई-मेल में लिखा था कि उसने जो सुना वह सच हो भी सकता है और नहीं लेकिन उसने प्रशासन को इसके बारे में सूचना देना जरूरी समझा, क्योंकि एक नागरिक होने के नाते उसे ऐसा लगता है कि यह करना उसका कर्तव्य है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख