काका पर भतीजा भारी, अजित पवार की NCP असली, शरद गुट को Speaker का झटका

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Maharashtra Assembly Speaker Rahul Narvekar decision on NCP: एक बार फिर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विधायकों की अयोग्यता के मामले में अपना फैसला दोहराया है। पहले शिवसेना के बागी गुट के पक्ष में फैसला आया था और अब एनसीपी से अलग हुए अजित पवार गुट के पक्ष में। स्पीकर ने अपने फैसले में कहा कि अजित पवार गुट ही असली NCP है। 
 
इससे पहले स्पीकर ने शिंदे गुट को असली शिवसेना माना था। स्पीकर नार्वेकर ने कहा कि अजित पवार और शरद पवार गुट ने दावा किया कि हम मूल पार्टी हैं, लेकिन नतीजा देते वक्त ये देखना जरूरी है कि असली पार्टी कौन है। नार्वेकर ने कहा कि फैसला देते वक्त पार्टी संविधान, नेतृत्व संरचना और विधायी बहुमत पर विचार किया गया है।
 
स्पीकर नार्वेकर द्वारा जिस समय फैसला सुनाया जा रहा था उस समय अजित पवार गुट की तरफ से अनिल पाटिल और समीर भुजबल वहां मौजूद थे, जबकि शरद पवार गुट से केवल वकील आए। 
 
सुले का अदृश्य शक्ति पर निशाना : दूसरी ओर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार की नेता सुप्रिया सुले ने अपने पिता की बनाई पार्टी को छीनने को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा का परोक्ष रूप से संदर्भ देते हुए ‘अदृश्य शक्ति’ पर निशाना साधा। बारामती से लोकसभा सदस्य सुले ने कहा कि उनकी पार्टी ने अजित पवार नीत खेमे को असली राकांपा के रूप में मान्यता देने के निर्वाचन आयोग के निर्णय के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।
 
सुले ने दावा किया कि शरद पवार राकांपा के संस्थापक एवं अध्यक्ष हैं, थे और रहेंगे। अदृश्य शक्ति पार्टी को इसके संस्थापक से छीनने का कृत्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने अदालत का रुख इसलिए किया क्योंकि पार्टी और इसके चिह्न को उस व्यक्ति से छीन लिया गया, जिसने उसे स्थापित किया था। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मारी, कठुआ से कर रहा था सीमा पार

ट्रंप और पुतिन की मीटिंग से पहले जेलेंस्‍की ने PM मोदी को लगाया फोन, जानिए किस मुद्दे पर हुई बात

फतेहपुर में क्यों मचा बवाल, ईदगाह में बने मकबरे का क्या है विवाद, हिन्दू संगठनों ने क्यों लहरा दिया भगवा झंडा

प्रियंका गांधी वाड्रा 'लापता', पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत

Facebook पर प्राइवेसी को लेकर क्यों डरे लोग, आखिर वायरल पोस्ट का क्या है सच

सभी देखें

नवीनतम

पार्लर में आइब्रो थ्रेडिंग से महिला का लिवर हुआ फेल, डॉक्टरों ने बताया क्‍या है थ्रेडिंग के खतरे, क्‍या रखें सावधानी?

आसिम मुनीर पर बुरी तरह भड़के असदुद्दीन ओवैसी, केन्द्र सरकार को भी दे डाली सलाह

मेरा देश, मेरी शान, मेरा अभिमान... 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के लिए 20 बेहतरीन, दमदार और प्रेरणादायक पोस्टर स्लोगन

कुत्‍तों को सड़कों से हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज राहुल गांधी, कहा, बेज़ुबान कोई 'समस्या' नहीं

एप्पल पर मुकदमा करेंगे एलन मस्क, जानिए वजह

अगला लेख