अखिलेश यादव ने उत्‍तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकारों पर बोला हमला

Akhilesh Yadav
एन. पांडेय
रविवार, 22 जनवरी 2023 (20:02 IST)
हल्द्वानी। अपने पार्टी के नेता के निजी समारोह में प्रतिभाग करने हल्द्वानी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित वाटिका बैंक्वेट में उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि उत्तराखंड और यूपी दोनों ही जगह घोटालेबाजों की सरकार है।

जिस तरह यूपी में युवा नौकरी के लिए तरस रहे हैं। उसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी एक के बाद एक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। युवाओं को छला जा रहा है यह सरकार की नाकामी दर्शाता है।  जोशीमठ भू-धंसाव पर पूर्व सीएम ने कहा की धार्मिक मान्यताओं वाला शहर दरारों से कराहता रहा और सरकार ने कोई बड़े कदम नहीं उठाए। बनभूलपुरा रेलवे मामले पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि वहां के बाशिंदों के साथ उनकी पार्टी पूरी ताकत से खड़ी है।

उनको पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से वहां के लोगों को जरूर राहत मिलेगी। साल 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा महंगाई, बेरोजगारी जैसे हर मोर्चे पर फेल है। मौजूदा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। जनता आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं के सा‍थ विश्वासघात करने वाली भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता से बाहर करेगी।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं। ऐसे में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सिर्फ ये पता है कि पेपर लीक कैसे होता है। वे समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के बेटे की शादी में पहुंचे थे।

इससे पहले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रुद्रपुर किसान नेता तजिंदर विर्क के आवास पर पहुंचे। यहां सपा कार्यकर्ताओं और किसानों ने स्वागत किया। इससे पूर्व पंतनगर एयरपोर्ट पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी हटेगी तभी बेरोजगारी हटेगी। उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' को कांग्रेस का कार्यक्रम बताते हुए कहा कि हमने उनको शुभकामनाएं दी हैं।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी के बाद कौन? दिल्ली में बंद कमरों में हो रही मैराथन मीटिंग्स ने मचाया सियासी तूफान!

सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश

एक जोड़ी चप्पल लौटाना पड़ा महंगा, 99 हजार की ऑनलाइन ठगी का हो गए शिकार

आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

मराठवाड़ा में किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा हैरान कर देगा, 3 महीनों में इतने किसानों ने दी जान

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam में 5 से 6 आतंकियों ने चुन-चुनकर चलाईं गोलियां, लोगों ने कहा- लेना होगा पुलवामा जैसा बदला

Pahalgam attack : नहीं सुना पाए इस्लाम की आयत तो पिता को किया गोलियों से छलनी, बदहवास बेटी ने बयां किया खौफनाक मंजर

Pahalgam attack : आतंक पर बड़े एक्शन की तैयारी, सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटेंगे PM मोदी

हीरा नगरी सूरत में बढ़ते आत्महत्या के मामले, 3 वर्ष में 1866 लोगों ने मौत को लगाया गले

Pahalgam attack : UP के सीमेंट कारोबारी की पहलगाम आतंकी हमले में मौत, 2 महीने पहले ही हुई थी शादी

अगला लेख