अखिलेश ने मायावती पर किया पलटवार

Webdunia
सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (18:32 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुस्लिम मतदाताओं को अपने बिखराव की स्थिति में भाजपा को फायदा पहुंचने के प्रति आगाह करने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि जनता बसपा और भाजपा की दोस्ती के पुराने उदाहरणों को अब तक नहीं भूली है और क्या मायावती यह दावा करेंगी कि आगामी चुनाव के बाद हालात बनने पर वे भाजपा के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएंगी।
अखिलेश ने यहां स्मार्टफोन योजना के पंजीयन के वेब पोर्टल के उद्घाटन अवसर पर कहा कि वे (मायावती) कहती हैं कि समाजवादी पार्टी के लोगों में बंटवारा है, लेकिन मुस्लिम भाई जानते हैं कि समाजवादी पार्टी उनके कितने करीब है। हम लोग भूले नहीं हैं अभी। वह रक्षाबंधन वाला त्योहार कोई नहीं भूला है कि किसने किसको राखी बांधी थी। वे गुजरात वाली बातें नहीं भूले हैं कि कौन जाकर किसके लिए वोट मांगकर आया था।
 
अखिलेश ने चुनौती देते हुए कहा कि क्या मायावतीजी यह दावा कर सकती हैं कि कल को अगर बहुमत की सरकार नहीं बनी तो क्या भाजपा और बसपा मिलकर सरकार नहीं बना लेंगी। उत्तरप्रदेश की जनता कैसे भरोसा करेगी। उन्होंने मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग कह रहे हैं कि वे जनता को नकदी देंगे। अरे आपका तो नकदी का पुराना शौक है। उत्तरप्रदेश के लोग अभी तक नहीं भूले हैं कि कैसे सीएमओ और एक इंजीनियर को मार दिया गया था। जन्मदिन के नाम पर कहां वसूली नहीं होती है। आपने अपने ही लोगों को गुमराह किया है और अब प्रदेश को गुमराह करना चाहती हैं।
 
मालूम हो कि मायावती ने रविवार को लखनऊ में अपनी रैली में मुस्लिम मतदाताओं से बसपा के पक्ष में वोट देने का आग्रह करते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी में बंटवारा हो गया है और वे सपा और कांग्रेस को वोट देकर उसे बेकार न करें, क्योंकि इससे भाजपा को ही फायदा होगा। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में अगली सरकार बनाने पर गरीबों को नकदी देकर मदद का आश्वासन दिया था।
 
अखिलेश ने मायावती पर हमले जारी रखते हुए कहा कि वे बसपा मुखिया को 'बुआ' कहते थे लेकिन उन्हें (मायावती) बुआ कहने से तकलीफ है। मैंने उन्हीं के निवेदन पर उन्हें बुआ कहना छोड़ दिया है। उत्तरप्रदेश के पुनर्गठन के मायावती के बयान पर तीखा प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कहती हैं कि प्रदेश बंट जाना चाहिए, कल को यह भी कहेंगी कि देश बहुत बड़ा है, देश भी बंट जाना चाहिए। हम तो कहते हैं कि जो प्रदेश को बांटने की बात कर रहे हैं, वे स्वार्थ के लिए ये भी कह देंगे कि देश को भी बांट दो।
 
मायावती की रैली के दौरान मची भगदड़ में दो महिलाओं की मौत की घटना की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इनकी रैली ही ऐसी होती है कि जिसमें किसी की जान चली जाती है। अपने लोगों को इकट्ठा कर दिया, बस उन्हें वही स्मारक दिखा दिए। वही सम्मान की बात कर दी।
 
अखिलेश ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दूसरी तरफ डिजिटल इंडिया के लोग भी आ रहे होंगे। हमने मुजफ्फरनगर, गाजीपुर और बुंदेलखंड में लैपटॉप वितरण के दौरान नौजवानों से पूछा तो उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बहुत झूठ बोलते हैं। अच्छे दिन लाने की बात की थी लेकिन वे नहीं आए। आंकड़े बताते हैं कि जब से नीति आयोग बना, तब से उत्तरप्रदेश को 9 हजार करोड़ रुपए के केंद्रांश का नुकसान हुआ है।
 
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि समाजवादियों की योजनाओं से प्रदेश की 90 प्रतिशत जनता संतुष्ट है। अगर आगामी विधानसभा चुनाव में जनता ने काम के आधार पर फैसला किया तो समाजवादी पार्टी एक तरफ होगी और बाकी दल दूसरी तरफ होंगे। सपा ने अभी अपना घोषणापत्र भी नहीं बनाया है और विपक्षी दल उसकी योजनाओं से घबराए हुए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने किसी भी वर्ग को कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रखा। लाखों नौजवानों ने सरकार द्वारा दिए गए लैपटॉप से काफी कुछ हासिल किया। आकलन करेंगे तो पाएंगे कि समाजवादियों ने प्रदेश को कितना आगे बढ़ाया है।
 
अखिलेश ने कहा कि अब वे एक कदम आगे जाकर पात्र लोगों को स्मार्टफोन देंगे। इससे बहुत बड़ी परेशानी दूर होगी। सरकार के कामों और योजनाओं से सीधे तौर पर जनता को जोड़ दिया जाएगा। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मिलेगी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा

खान सर का गजब आइडिया, इस तरह तबाह हो जाएगा पाकिस्तान

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद : रणवीर इलाहाबादिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दिए पासपोर्ट लौटाने के आदेश

आतंकवाद के खिलाफ लोगों की लड़ाई को मजबूत करेंगे : उमर अब्दुल्ला

2 मई को मध्यप्रदेश में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव, सभी जिलों में होंगे कार्यक्रम

अगला लेख