Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Update : गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, बिहार के कई जिलों में अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Alert issued in many districts of Bihar due to rising water level of Ganga river

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

पटना , रविवार, 20 जुलाई 2025 (20:01 IST)
Bihar weather update News : बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर रविवार को अलर्ट जारी किया गया क्योंकि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और क्षेत्र में और अधिक बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा, सोन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों सहित बिहार के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में सभी संबंधित जिलों को सतर्क रहना होगा। विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने एक उच्चस्तरीय बैठक की और आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) की तैयारियों की समीक्षा की।
 
डीएमडी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि और नेपाल स्थित गंडक और कोसी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए विभाग के सभी प्रकोष्ठों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।
इसमें कहा गया है, इसके अलावा, सोन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों सहित बिहार के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में सभी संबंधित जिलों को सतर्क रहना होगा। डीएमडी ने कहा कि बाढ़ के खतरे की स्थिति में लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से तुरंत सूचित किया जाना चाहिए। उसने कहा कि अगर पानी इलाकों में घुस जाता है, तो लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।
 
विभाग ने कहा कि साथ ही, राहत शिविर और सामुदायिक रसोई स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीएमडी ने कहा कि जल संसाधन विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के दलों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।
 
बैठक में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण, पटना, वैशाली, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर और रोहतास के जिलाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया। बयान में कहा गया है कि कोसी बैराज में वर्तमान जलप्रवाह 1,10,845 क्यूसेक है, हालांकि नेपाल में भारी बारिश जारी रहने पर यह बढ़ सकता है।
डीएमडी ने कहा कि वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित हैं। बाढ़-रोधी सामग्री को संवेदनशील स्थानों पर जमा कर दिया गया है और क्षेत्रीय इंजीनियर और ठेकेदारों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विभाग ने कहा, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जल्द ही बच्चों का होगा Biometric Update, UIDAI कर रहा परियोजना पर काम