Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अलीगढ़ की घटना से बेहद आहत हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें अलीगढ़ की घटना से बेहद आहत हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ

अवनीश कुमार

, शनिवार, 8 जून 2019 (19:12 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ में मासूम की हत्या के बाद जहां पूरा देश मासूम के हत्यारे के लिए फांसी की मांग कर रहा है और जमकर पुलिस व सरकार पर हमला बोल रहे हैं तो वही सरकार भी इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर सरकार व पुलिस को निशाना बनाते हुए लोग कह रहे हैं कि मासूम की हत्या के बाद ही सरकार व पुलिस क्यों जागी है। इसके पहले दोनों ही क्या कर रहे थे।
 
सरकार का पक्ष रखने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि घटना दुखद है जिसे लेकर उत्तरप्रदेश की सरकार गंभीर है जिसके चलते जानकारी के मुताबिक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और तमाम लापरवाही के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
 
पाठक ने कहा कि अलीगढ़ की इस घटना को लेकर खुद मुख्यमंत्रीजी बहुत आहत हुए हैं और मुख्यमंत्रीजी घटना की जानकारी पल-पल ले रहे हैं, साथ ही साथ घटना से जुड़े सभी आरोपियों पर कानून के दायरे में रहते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
webdunia
आप लोगों के माध्यम से यह भी जानकारी मिल रही है कि इसमें कुछ पुलिस वाले की लापरवाही सामने आई है तो आपको बता दें घटना से जुड़े जिन-जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है उन पर कार्रवाई कर दी गई है और जांच के दौरान जिन पुलिस वालों की लापरवाही सामने आएगी उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
 
पाठक ने कहा कि ऐसी घटनाओं न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। मैं पुनः कह रहा हूं कि इस मामले पर सरकार की पूरी निगाह है। किसी भी दोषी को हरगिज बख्शा नहीं जाएगा।
 
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में 30 मई को एक मासूम बच्ची लापता हुई थी। बच्ची के पिता ने बच्ची के लापता होने सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से न लेते हुए मामले की जांच करने की बात मासूम बच्ची के माता-पिता से कहते रहे। 2 जून को बच्ची का शव बरामद हुआ। इसके बाद विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ फिल्मी दुनिया की हस्तियां भी सरकार व पुलिस पर निशाना साधते नजर आई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बच्ची की नृशंस हत्या के सिलसिले में 2 और गिरफ्तार, एएमयू ने निकाले कैंडल लाइट जुलूस