इलाहाबाद विश्वविद्यालय में क्लास में छात्र को गोली मारी

Webdunia
शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (11:55 IST)
इलाहाबाद। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के क्लास रूम में गुरुवार को एमए के प्रथम वर्ष के छात्र नागेंद्र सिंह पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले एक छात्र ने गोली चला दी। नागेंद्र का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि आरोपी की पहचान सरदार सिंह के रूप में की गई है, जो जौनपुर के बदलापुर का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक निजी दुश्मनी के तहत यह हमला किया गया। हमले में घायल छात्र की स्थित सामान्य है। उसके सीने में बाईं तरफ गोली लगी है। हालांकि चोट गंभीर नहीं है और वह खतरे से बाहर है। 
 
उन्होंने बताया कि 3 साल पहले हिन्दू हॉस्टल को लेकर नागेंद्र की सरदार सिंह के साथ  दुश्मनी हुई थी और बाद में सरदार सिंह को हॉस्टल से निकाल दिया गया था जिसका बदला लेने के लिए उसने क्लास में घुसकर नागेंद्र पर गोली चलाई। शुक्रवार को ही सरदार सिंह दिल्ली से आया था।
 
कर्नलगंज पुलिस थाने के क्षेत्राधिकारी आलोक मिश्र ने बताया कि आरोपी छात्र की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस बीच एक अन्य मामले में विश्वविद्यालय के एएन झा छात्रावास में रहने वाले शोध छात्र 27 वर्षीय एसएस पाल ने गुरुवार रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले कई वर्षों से अवसादग्रस्त था।
 
मिश्र ने बताया कि लंबे समय से पाल का इलाज चल रहा था। पश्चिम बंगाल के निवासी पाल के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। गुरुवार रात जब उसके साथी उसके कमरे में पहुंचे तो उसे फांसी पर लटकता हुआ पाया। चूंकि उसके परिवार में कोई नहीं है इसलिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन पाल का अंतिम संस्कार करेगा। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख