नहीं मिली एंबुलेंस, साइकल रिक्शे में ले गए शव

अवनीश कुमार
लखनऊ। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं तो वहीं उन्हीं के कर्मचारी व अधिकारी सरकार पर कालिख पोतने का काम कर रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश के बांदा में देखने को मिला जब बांदा के अतर्रा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत के बाद एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिवारजन शव को साइकल रिक्शे में शवगृह तक ले गए। और जब सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होने लगी तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। 
 
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, रामआसरे (44) का शव अतर्रा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को मिला था। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को परिवारजन को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिवारजन ने शव को शवगृह तक ले जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस की मांग की लेकिन नहीं मिली। और जब परिवारजन दौड़-भाग कर थक गए तो परिवारजन ने शव को साइकल रिक्शे में रखकर शवगृह तक पहुंचाया।
 
सबसे खास बात यह रही कि मौके पर मौजूद आला अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी, लेकिन जब इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मानो आला अधिकारी नींद से जाग गए हों, ऐसा लग रहा था और अपने कर्मचारियों को लोगों से कैसे पेश आना है, इसका पाठ पढ़ाने में जुटे गए। इस मामले में अन्य अधिकारियों ने बात करने से इंकार कर दिया है, लेकिन बांदा के जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख