Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार की बढ़ी धमक, 24 नवंबर को कैम्ब्रिज में देंगे लेक्चर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Anand Kumar
, बुधवार, 20 नवंबर 2019 (08:26 IST)
पटना। सुपर-30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार को इंग्लैंड के प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में आगामी 24 नवंबर को बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है।
 
कैम्ब्रिज यूनियन से निमंत्रण मिलने पर आनंद ने कहा कि यह मेरे लिए एक सपना था, जो सच हो गया है, क्योंकि मुझे वहां बोलने का अवसर प्राप्त हुआ है, जहां मैं अध्ययन करना चाहता था, लेकिन खराब वित्तीय स्थिति के कारण नहीं जा सका।
उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं अब अपने दिवगंत पिता, जो कैम्ब्रिज में मेरे प्रवेश का पत्र आने पर बहुत खुश हुए थे और बाद में पैसों का इंतजाम नहीं कर पाने पर उदास हो गए थे, को याद करता हूं। मैं कैम्ब्रिज यूनियन से प्राप्त इस निमंत्रण को उनके आशीर्वाद से लिपटा हुआ महसूस कर रहा हूं।
 
आनंद ने पटना में 2 दशक पूर्व सुपर-30 की शुरुआत की थी जिसका मकसद समाज के वंचित वर्गों के बच्चों को प्रतिष्ठित आईआईटी में प्रवेश के लिए बिना शुल्क लिए कोचिंग देना था। कैम्ब्रिज यूनियन ने आनंद को संबोधित पत्र में कहा कि 'आपके नि:स्वार्थ सुपर-30 कार्यक्रम ने भारत में सामाजिक और शैक्षिक बाधाओं को तोड़ने में मदद की है जिसने दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP सांसदों के साथ शरद पवार की तस्वीर वायरल, Maharashtra में सरकार पर सस्पेंस बरकरार